'ये औलाद का दर्द क्या जानेंगे...', सपा सांसद अफजाल अंसारी ने सीएम योगी और PM मोदी पर बोला हमला
UP News: गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर हमला बोला है. सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, "जिसका परिवार न हो उसे राजा नहीं बनाना चाहिए."

गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने बगैर नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा बयान दिया है. सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि कांग्रेस, सपा, राजद को परिवारवादी पार्टी प्रचारित किया जाता है, जबकि ये नसीब की बात है. अफजाल असांरी ने कहा कि चाणक्य ने भी कहा था कि जिसके पास अपना परिवार नही होता वो दूसरे के परिवार के दर्द को नही समझ सकता.
अफजाल अंसारी ने कहा, जो दिल्ली में बैठे हैं उनका कोई परिवार नहीं है, हम लाइसेंसी परिवार की बात कर रहे है, गैर लाइसेंसी परिवार की बात नही कर रहे हैं. अफजाल ने यह भी कहा, जो उत्तर प्रदेश में बैठे है उनके पास कोई अपना परिवार नहीं है तो ये इनका दुर्भाग्य है. उस ऊपर वाले ने इन्हें औलाद भी नहीं दिया तो ये औलाद का दर्द क्या जानेंगे. सांसद ने कहा, "चाणक्य ने कहा था कि इस संसार मे जिसका परिवार न हो उसे राजा नहीं बनाना चाहिए."
'नफरत का कारोबार होना चाहिये बंद'
इसी दौरान उन्होंने आरएसएस और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि आरएसएस के तीन दिवसीय शिविर के बाद मोहन भागवत ने महसूस किया है कि देश मे एकता और भाईचारा की जरूरत है, नफरत का कारोबार बंद होना चाहिए.
अफजाल ने कहा कि हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करने के लिए संसार मे आरएसएस से बढ़ा कोई प्लेटफार्म नही है. उसके मुखिया ने कहा है कि अगर हर मस्जिद और मजार में शिवलिंग तलाश करोगे तो ये देश को कमजोर करेगा. अफजाल ने कहा कि आरएसएस प्रमुख ने उन बातों को भी कहा है जहां कमियां है और उन्होंने सुधार की भी बात कही है.
हम मोहन भागवत की बातों का स्वागत करते हैं- अफजाल
सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से नसीहत लेनी चहिए. अफजाल ने कहा कि वे मोहन भागवत की बातों का स्वागत करते है और अन्य धर्मों के धर्मगुरुओं से अपील करते है कि वे मोहन भागवत के वक्तव्य का स्वागत करें और उसी भाषा मे अपनी बातों को रखें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















