माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के मामले में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर गाजीपुर से सपा सांसद और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उमर कुछ लोगों के रास्ते में पत्थर बन रहा था, इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है. 

अफजाल अंसारी से भतीजे उमर अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर कई बड़े सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि उमर अपने बड़े भाई अब्बास अंसारी के सरकारी आवास पर था, जब पुलिस वाले उसे उठा ले गई. मैं दिल्ली पहुंचा तो पता चला. 

उमर की गिरफ्तारी पर और क्या बोले अफजाल अंसारी?

सपा सांसद ने कहा कि मुझे बताया कि एक मुकदमा उसी दिन शाम को लिखा गया है. उसी मुकदमे के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. करीब एक महीने पहले हमने एक एप्लीकेशन गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट में इस बात के लिए दी गई थी कि कुछ प्रॉपर्टी पर पुलिस की रिपोर्ट के बाद डीएम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई कर दी थी. 

उन्होंने कहा कि इस तरह की संपत्तियों को लेकर नियमों में प्रावधान है कि संबंधित व्यक्ति चाहे तो वो धारा 15 एक में डीएम को ही एप्लीकेशन दे और अगर वो संतुष्ट हो तो वो रिलीज कर सकते हैं, अगर नहीं तो वो उसे संबंधित कोर्ट में भेज सकते हैं, ताकि उस पर फैसला हो सके. 

अफजाल ने कहा कि इस मामले एफआईआर भी दारोगा ने उमर के खिलाफ लिखाई है. मामले की जांच भी वहीं करेगा और उनको गिरफ्तार करके भी दारोगा ही भेजेगा. पूरी तरह मनमानी हो रही है. 

गिरफ्तारी से नहीं टूटेगा उमर का हौसला- अफजाल अंसारी

अफजाल अंसारी ने कहा कि मऊ सीट पर अब्बास अंसारी की सदस्यता समाप्त हो गई है. इसलिए उस सीट पर चुनाव होगा. चुनाव हो तो ये कोई बात नहीं है लेकिन, चुनाव हो वो लोग जीत लें, उसके लिए रास्ते के पत्थर हटाए जाएंगे. उमर भी एक पत्थर दिखाई दे रहा था. इससे न उमर का हौसला टूटा है और न परिजनों का हौसला टूटा है, इससे हमारे अंदर और ऊर्जा आएगा. 

बता दें कि उमर अंसारी को रविवार रात को लखनऊ से गिरफ़्तार कर लिया गया था. इस मामले पर गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक उमर पर आरोप है कि उसने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त की गई अपने परिवार की संपत्तियों को छुड़ाने के लिए अदालत में एक याचिका दायर करके अपना दावा सही साबित करने के लिये जाली दस्तावेज अदालत में पेश किए.

UP Weather: यूपी में कहर बनकर टूट रहा मानसून! आज भी 50 से ज्यादा जिलों बारिश और वज्रपात की चेतावनी