Ghazipur Crime News: गाजीपुर (Ghazipur) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसके तहत मां ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी. दरअसल, यह मामला मरदह थाना क्षेत्र के हरिकरनपुर गांव का है जहां गम्भीर रूप से मानसिक अवसाद से पीड़ित महिला ने अपने दो मासूम बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के हरिकरनपुर गांव के रहने वाले अजीत यादव सेना में कार्यरत है,और वर्तमान में जम्मू काश्मीर में तैनात है.


गांव के घर मे अजीत यादव की पत्नी नीतू अपने तीन बच्चों और अन्य परिजनों के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि महिला लंबे अरसे से मानसिक रूप से बीमार चल रही है. गम्भीर रूप से अवसाद से पीड़ित महिला ने अपने दो मासूम बेटों की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. मृतक बच्चों की उम्र 5 साल और 10 माह थी. फिलहाल पुलिस आरोपी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि इस घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है.


क्या है पूरा मामला?
एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में ये सूचा मिली थी कि दो बच्चों का गला रेत दिया गया है, तत्काल मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची, उसके बाद सभी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एक महिला ने अपने दो बच्चे जिनमें एक की उम्र लगभग 10 महीना है और एक की 5 साल है, उन दोनों का गला रेतकर हत्या कर दी गई.


एसपी ने आगे बताया कि परिवार के लोगोंं और महिला से भी बातचीत हुई है जिससे लगता है कि महिला डिप्रेशन में थी, ये बात महिला के ससुराल पक्ष और मायके पक्ष दोनों ने भी कही है. महिला का पति भारतीय सेना में कार्यरत है, जो अभी जम्मू में हैं वो आ रहे हैं. परिजनों से कहा गया है कि जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


Umesh Pal Murder Case: अब अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी बनाई गई आरोपी, शूटर्स को फरार करवाने में की थी मदद