Ghazipur Lok Sabha News: गाजीपुर में अफजाल अंसारी अब INDIA गठबंधन से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हैं क्योंकि उनकी बेटी नुसरत अंसारी का पर्चा खारिज हो चुका है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की हैसियत से अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी दोनों ने ही पर्चा दाखिल किया था. अफजाल अंसारी ने फार्म AB में समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया था जबकि नुसरत ने समाजवादी पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया था. आयोग के नियमों के अनुसार मुख्य प्रत्याशी का पर्चा स्वीकृत होने की दशा में वैकल्पिक प्रत्याशी का पर्चा स्वतः ही खारिज हो जाता है और इसी नियम के तहत नुसरत का पर्चा जिला निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया था जिसकी पुष्टि डीएम आर्यका अखौरी ने भी की थी.


नुसरत के चुनाव लड़ने की क्यों थी चर्चा
अफजाल अंसारी की तीन बेटियां ही हैं जिनमें से नुसरत अंसारी सबसे बड़ी हैं. कुछ दिनों पहले नुसरत तब चर्चा में आयीं जब उन्होंने गाजीपुर में अपने पिता अफजाल अंसारी के लिये चुनाव प्रचार शुरू किया और प्रचार के पहले ही दिन वो एक शिव मंदिर में गयीं और वहां पूजा-अर्चना किया. इसके बाद 1 मई को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुई INDIA गठबंधन की बैठक में अफजाल अंसारी ने नुसरत अंसारी का सबसे परिचय कराया और बताया कि कानूनी वजहों से वो खुद चुनाव नहीं लड़ पाये तो नुसरत उनकी राजनीतिक वारिस होंगी.


अफजाल अंसारी के गैंगेस्टर मामले की सुनवाई हाइकोर्ट में चल रही है और 20 मई को उसमें अगली सुनवाई होनी है. गैंगेस्टर मामले का 30 जून तक निस्तारण करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. अफजाल अंसारी के इसी मामले की वजह से उनके चुनाव नहीं लड़ने के कयास लगाये जा रहे थे और इस बात की चर्चा थी कि नुसरत चुनाव लड़ सकतीं हैं लेकिन अब इस बात की संभावना खत्म हो चुकी है और अफजाल अंसारी ही चुनाव लड़ेंगे ये तय हो चुका है.


Exclusive: INDIA की सरकार बनी तो कौन बनेगा प्रधानमंत्री? दिग्विजय सिंह ने बताई मन की बात


नुसरत को अपनी राजनीतिक विरासत क्यों नहीं सौंप सके अफजाल अंसारी?
अंसारी परिवार की बात करें तो अफजाल अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी अपनी राजनीतिक विरासत अपने बेटे सोहेब अंसारी को सौंप चुके हैं और सोहेब अंसारी इस समय मुहम्मदाबाद से समाजवादी पार्टी विधायक हैं. अफजाल अंसारी के छोटे भाई मुख्तार अंसारी जो कि अब इस दुनिया में नहीं हैं,उन्होंने भी अपनी राजनीतिक विरासत अपने बेटे अब्बास अंसारी को पहले ही सौंप दी थी और अब्बास मऊ से सुभासपा विधायक हैं. अब्बास इस समय कासगंज जेल में बंद हैं. अफजाल अंसारी अपनी सभाओं में और मीडिया से बातचीत के दौरान भी इस बात का जिक्र बार-बार कर रहे थे कि मेरे दोनों भाई अपनी विरासत अपने बेटों को सौंप चुके हैं और जरूरत पड़ी वो भी अपनी विरासत अपनी बेटी को सौंप सकते हैं.


सूत्रों की मानें तो अफजाल अंसारी इस लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी को ही चुनाव लड़ाने के मूड में थे क्योंकि उनके ऊपर सजा की तलवार अभी भी लटक रही है और हाइकोर्ट ने उनकी सजा को बरकरार रखा तो वो चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. सूत्र बताते हैं अफजाल अंसारी अपनी बेटी को चुनाव मैदान में उतारना चाह रहे थे लेकिन स्थानीय समाजवादी पार्टी नेताओं के विरोध और आलाकमान की सहमति नहीं होने की वजह से उनको खुद ही चुनाव मैदान में उतरना पड़ा.


INDIA गठबंधन पर परिवारवाद का आरोप लगता!
अफजाल अंसारी INDIA गठबंधन से प्रत्याशी हैं और उनके चुनाव लड़ने पर घटक दलों को कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन उनकी बेटी नुसरत अंसारी के चुनाव लड़ने की बात पर सभी घटक दलों में सहमति नहीं बन पायी साथ ही इसपर स्थानीय सपा नेताओं की भी सहमति नहीं बनी. नुसरत के चुनाव लड़ने से INDIA गठबंधन पर परिवारवाद का आरोप लगता.


इसी वजह से कहा जा रहा है की अफजाल अंसारी ने सेल्फ गोल कर लिया है क्योंकि चुनाव में जीत-हार तो 4 जून को तय होंगे लेकिन अफजाल अंसारी चुनाव जीत जाते हैं और उसके बाद हाइकोर्ट उनकी 4 साल की सजा को बरकरार रखता है तो गाजीपुर एक बार फिर सांसद विहीन जनपद होगा और यहां उपचुनाव के हालात पैदा हो सकते हैं.  (आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)