FIR Against Om Prakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) समेत उनके 16 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. ये मामला सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर पर हुए हमले से जुड़ा हुआ है. गाजीपुर (Ghazipur) की जहूराबाद सीट से विधायक ओपी राजभर ने अपने ऊपर हमले का आरोप लगाया था.

उनका आरोप था कि करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गौशलपुर गांव में जब वो एक व्यक्ति के यहां शोक संवेदना करने पहुंचे थे तो लाठी डंडे से लैस 10-12 लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट की कोशिश की. लेकिन अब इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. 

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल ओपी राजभर पर हुए हमले के मामले में दूसरे पक्ष के विश्वकर्मा सिंह ने विधायक पर ही मारपीट का आरोप लगाया है. विश्वकर्मा सिंह गौशलपुर के ही रहने वाले हैं जिनके साथ ओपी राजभर के समर्थकों को विवाद हुआ था. उनका आरोप है कि ओपी राजभर और उनके समर्थकों ने ही उनके साथ मारपीट की थी. ऐसे में मामले की जांच में जुटी पुलिस ने विपक्षियों की तहरीर पर ओपी राजभर समेत उनके 16 लोगों पर भी केस दर्ज किया है. इससे पहले सुभासपा के एक कार्यकर्ता की तहरीर पर भी 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

Lucknow News: लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर केस दर्ज, काशी विश्वनाथ और संतों पर अभद्र टिप्पणी का आरोप

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि ओपी राजभर पर कोई हमला नही हुआ था. मामूली बात पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों तरफ के कुल 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें- 

Pilibhit Acid Attack: एसिड अटैक मामले में महिला की मौत, बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी ने समझौता नहीं करने पर किया था हमला