UP News: गाजीपुर जिले (Ghazipur) में बिजली का बिल भुगतान न करने पर लोगों के घरों पर रेड मारने वाला बिजली विभाग (Electricity Department) दूसरे विभागों के बकाए को लेकर कुछ करता नजर नहीं आ रहा. गाजीपुर में सरकारी विभागों (Govt Departments) पर पांच करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है लेकिन वसूली के लिए बिजली विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सभी विभागों में सबसे अधिक बकाया स्वास्थ विभाग का है. इस पर 1.34 करोड़ रुपये और पुलिस विभाग पर 80 लाख रुपये का बकाया है.

आम लोगों के कट रहे कनेक्शन

जनपद गाजीपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में इन दिनों बकाया वसूली व लाइन लॉस के तहत कटिया मार कनेक्शन धारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिन उपभोक्ताओं पर 10,000 रुपये से अधिक का बकाया है, उनके कनेक्शन काटकर वसूली की जा रही है लेकिन गाजीपुर में करीब 57 सरकारी विभागों पर 5.22 करोड़ रुपए का बिजली बिल का बकाया है लेकिन विभाग इन सभी लोगों से वसूली करने के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठा है.

सरकारी विभाग के सवाल पर एसडीओ की चुप्पी

इस मामले पर एसडीओ सदर शिवम राय ने आज बताया कि विभागों पर मई तक का बकाया 5.22 करोड़ रुपये है. अगले कुछ दिनों में जून महीना भी पूरा हो जाएगा और इस महीने का भी बकाया जुड़ जाएगा तो यह राशि और बढ़ जाएगी. वसूली के लिए तमाम विभागों से संपर्क किया जा रहा है और विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभागीय समायोजन का आश्वासन दिया जा रहा है.

Pratapgarh News: चलती ट्रेन में बिगड़ी चालक की तबीयत, फिर हो गई मौत, जानें- क्या है मामला?

हालांकि, जब उनसे यह पूछा गया कि निजी कनेक्शन धारियों का बकाया होने पर बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है या एफआईआर कर दी जाती है, तो सरकारी बकायेदारों पर ठीक इसी प्रक्रिया का पालन क्यों नहीं किया जाता है? तो शिवम राय ने इसका कोई जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ें - 

UP Bypolls: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोकसभा उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?