Ghazipur Crime News: इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है, जिसमें सड़कों पर बारात की गाड़ियां दिख जाती है. इन बारातों में स्कॉर्पियो वाहन और लग्जरी गाड़ियां शामिल होती है. जिस पर लोग वर-वधु का नाम लिखा हुआ स्टीकर चिपका देते हैं, लेकिन गाजीपुर में एक अनोखी बारात देखी गई. इस बारात में इंसान नहीं, बल्कि जानवर दिखे. दरअसल यह पुलिस को चकमा देने के लिये एक प्लाने के तहत किया गया. स्कॉर्पियो गाड़ी में पुलिस को चकमा देने के लिए शादी का स्टीकर लगाया गया था और अंदर गोवंश को भरा गया था.

स्कॉर्पियो से गो तस्करी

गोवंश की ऐसी तस्करी इससे पहले आपने न सुना होगा और न ही देखा होगा. स्कॉर्पियो जैसी छोटी गाड़ी में गोवंश की तस्करी सुनकर आप चौंक जाएंगे. यूपी के अलग-अलग जगहों से लगातार पशु तस्करी की बात सामने आती रहती है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 1 दिन पहले दिलदार नगर में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से लड़ गए. इसके बाद स्थानीय लोग गाड़ी पर वेडिंग स्टीकर देखकर यह समझे कि इसमें बराती होंगे. स्थानीय लोग उन्हें सकुशल निकालने के लिए गाड़ी के अंदर झांका, तो उन सभी के दिमाग की बत्ती गुल हो गई. क्योंकि उस वाहन में इंसान नहीं, बल्कि गोवंश को भरा गया था. इस स्कॉर्पियो का ड्राइवर और एक अन्य लोग गाड़ी के डिवाइडर के टकराने के बाद गाड़ी को छोड़कर भाग रहे थे, जिसके बाद लोगों को मामला समझ में आया गया.

इसके बाद स्थानीय लोगों ने दौड़कर उन दोनों को पकड़ कर दिलदार नगर पुलिस के हवाले किया. बता दें कि पशु तस्कर आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर गोवंश को तस्करी के माध्यम से बिहार होते हुए बंगाल तक पहुंचाने का काम करते हैं. ऐसा ही कुछ इस मामले में भी होना था, लेकिन वह अनियंत्रित हो गए और लोगों के हत्थे चढ़ गये.

ये भी पढ़ें: Watch: कानपुर का एक और वीडियो वायरल, अब पीड़ित की जमीन पर बुलडोजर चलवाते दिखे SDM