Ghaziabad News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर बुधवार को अजीब घटना हुई. एक्सप्रेसवे पर एक कार करीब पांच किलोमीटर तक गलत साइड में चलती नजर आई. यह काफी तेज रफ्तार से दौड़ रही थी. इस एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के संज्ञान में जब यह मामला आया तो कार ड्राइवर का सात हजार का चालान काटा गया है. सबसे ज्यादा हैरान इस घटना में इस बात ने किया कि गलत साइड से चल रही इस कार पर ट्रैफिक पुलिस की नजर नहीं गई. इस लापरवाही से एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो सकता था 


सोशल मीडिया पर तरुण भारद्वाज नाम के एक शख्स ने वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर इंदिरापुरम के पास एक कार विपरीत दिशा में लगभग पांच किलोमीटर से भी अधिक दौड़ रही है. इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर गाड़ी को सीज करनी चाहिए. इस पोस्ट के बाद गाजियाबाद पुलिस ने विपरीत दिशा में वाहन चलाने और नियमों का उल्लंघन करने पर 7,000 रुपये का चालान काटा है. एडवोकेट तरुण भारद्वाज ने बताया कि वो मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. ये कार दिल्ली से मेरठ आने वाली लेन में विपरीत दौड़ रही थी. 



पुलिस ने बयान जारी कर दी यह जानकारी
इस मामले में अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात ने बयान जारी कर कहा, ''सोशल मीडिया पर DME पर रॉन्ग साइड जाने वाली कार का वायरल वीडियो प्राप्त हुआ. वीडियो के आधार पर कार का 7000 रुपये का चालान किया गया है.गाजियाबाद में DME के सभी एन्ट्री एक्जिट पाइन्ट पर यातायात पुलिस तैनात है , नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जाती है.''


जुलाई में गलत लेन में चलने पर हो चुका है बड़ा हादसा
बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 12 जुलाई को भीषण हादसा हुआ था. एक कार रॉन्ग साइड में जा रही थी और बस की चपेट में आ गई. इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू की, लेकिन, हालात में सुधार नहीं हो रहा है.


ये भी पढ़ेंPatalkot Train Fire: आगरा से झांसी रूट पर पातालकोट एक्सप्रेस की चार बोगी में लगी आग, सामने आई तस्वीरें