Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने युवती पर केस दर्ज किया है. इस युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था. जिसमें युवती ने बताया था कि उसकी बहन के साथ नेशनल हाईवे पर चैन लूट की कोशिश हुई और इस दौरान वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने नेशनल हाईवे के सीसीटीवी खंगाले और यह बताया कि कोई लूट नहीं हुई है सिर्फ हादसा हुआ है. हालांकि पुलिस ने महिला की तहरीर पर लूट का मुकदमा लिख लिया था. अब पुलिस ने रील वायरल करने वाली लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
गाजियाबाद में की रहने वाली मीनू कसाना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रील वायरल की थी. जिसमें गंभीर रूप से घायल उसकी बहन रेणु दिख रही थी. मीनू ने दावा किया था कि 5 अप्रैल को जब उसकी बहन डासना से खोड़ा की तरफ जा रही थी तो रेणु के गले की चेन छीनने का प्रयास किया गया. इस दौरान वह सड़क पर गिर गई जिससे उस को गंभीर चोट आई है. पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन शुरू की थी.
पुलिस पूछताछ में झूठी साबित हुई लूट की थ्योरीएसीपी वेव सिटी उपासना पांडे ने बताया कि पुलिस ने रेणु की तरफ से दी गई लूट की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि रेणु की स्कूटी एक बाइक से टकराई थी. इस दौरान वह गिर गई और उसको चोट लगी. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि रेणु ने गले में जो दुपट्टा डाला हुआ था, वह उसके गले में ही था जिससे चैन लूट की संभावना ही नहीं होती. इसके अलावा पुलिस ने स्थानीय लोगों से और मौके पर मौजूद लोगों से जब पूछताछ की थी तब यह पता चला कि केवल हादसा हुआ है, कोई लूट नहीं हुई है. पुलिस का दावा है की रेणु की चेन उसी के पास है.
बताया गया कि, रेणु का पति हत्या के मामले में डासना जेल में बंद है. रेणु डासना जेल में अपने पति से मिलकर खोड़ा की तरफ जा रही थी. तभी उसका एक्सीडेंट हुआ. पुलिस ने अब गलत जानकारी देकर रील वायरल करने वाली मीनू कसाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा स्थानीय चौकी इंचार्ज ने दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: महोबा में Mahakoushal Express ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, TTE और जीआरपी पर धक्का देने का आरोप