✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Ghaziabad Police encounter: चेन स्नैचिंग और लूट के तीन आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी

शक्ति सिंह   |  13 Sep 2024 02:32 PM (IST)

UP News: गाजियाबाद में पुलिस ने लूट और स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 तमंचे, 1 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ghaziabad News: गाजियाबाद थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने 12 सितंबर 2024 को लूट और स्नैचिंग की घटनाओं में संलिप्त तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है. एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया पुलिस टीम ने लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम के लिए चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को कनावनी पुलिया ग्रीन बेल्ट से गिरफ्तार किया. वहीं आरोपियों के पास से कई सामान बरामद भी किया है. बता दें कि इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्तों ने मोबाइल और चैन लूट की घटनाओं के संबंध में जानकारी दी. जब पुलिस टीम ने उनके बताए स्थान पर जाकर हिण्डन बैराज के पास पहुंची, तो अभियुक्तों ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग की. आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की, जिसमें दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया. पुलिस ने आरोपी अरशु उर्फ समीर, नोसीन, मो0 आसिम को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2 तमंचे 1 जिन्दा मिस कारतूस, 1 खोखा कारतूस, 1 पीली धातु की चैन लूट और स्नैचिंग के सामान की बिक्री से प्राप्त 32,300 रुपये घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.   अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरशु उर्फ समीर दिल्ली और एनसीआर में लूट और स्नैचिंग से संबंधित 26 मामले दर्ज है. वहीं दूसरा आरोपी नोसीन के ऊपर लूट और स्नैचिंग से संबंधित 10 मामले दर्ज है. इसके साथ ही मो0 आसिम लूट और स्नैचिंग से संबंधित 05 मामले दर्ज है. इस कार्रवाई ने इलाके में अपराध पर नकेल कसने और सुरक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पुलिस की तत्परता और बहादुरी ने अपराधियों को पकड़ने और न्याय की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने में अहम योगदान दिया है. पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि ऐसे ही कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तारी होते रहेगी.

ये भी पढ़ें: Prayagraj News: माफिया अतीक के रिश्तेदार ने युवक से मांगी रंगदारी, न देने पर जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Published at: 13 Sep 2024 02:32 PM (IST)
Tags: UP Police news UP News Ghaziabad Police Encounter
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Ghaziabad Police encounter: चेन स्नैचिंग और लूट के तीन आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.