Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां इंस्टाग्राम पर दो लड़कों को दोस्ती हुई. इनमें से एक लड़का नाबालिग था जो आईफोन खरीदना चाहता था. ऐसे में दूसरे दोस्त ने नाबालिग लड़के से उसी के घर से चोरी करवाई और फिर उसे आईफोन दिला दिया. इसके बाद उसने पुलिस का डर दिखाकर नाबालिग से फिर चोरी कराई और घर से आठ लाख रुपये के जेवर चोरी करवा लिए. पुलिस ने इस मामले में दो को हिरासत में लिया है जबकि एक आरोपी फरार है. 

ये मामला घटना गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके की बताई जा रही है, जहां एक 14 साल के नाबालिग लड़के की इंस्टाग्राम पर 18 साल के दिव्यम नाम के लड़के से दोस्ती हो गई थी. नाबालिग अपने लिए आईफोन खरीदना चाहता था. उसकी चाहत को पूरा करने कि लिए दिव्यम ने उससे उसी के घर में चोरी करवाई और फिर उसे आईफोन दे दिया. 

ब्लैकमेल कर नाबालिग से कराई चोरीदिव्यम ने इसके बाद उस नाबालिग से आईफ़ोन वापस ले लिया और कहा कि इस फोन पर पुलिस का केस है. जिसके बाद उसने नाबालिग को पुलिस चौकी तक घुमाया. इसके बाद उसने नाबालिग लड़के को ब्लैकमेल कर उसे डराना और धमकाना शुरू कर दिया और उससे घर में और गहने चोरी करने को कहा. डर की वजह से नाबालिग ने घर में सोने के कंगन समेत आठ लाख रुपये के जेवर चोरी कर उसे दे दिए. घरवालों को जब ये बात पता चली तो उनके होश उड़ गए, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. 

पुलिस ने मामले में दिव्यम और शैलेश नाम के दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. जबकि एक आरोपी सुनार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पीड़ित से चार सोने के कड़े, दो झुमके, गले का लॉकेट और एक कान की झुमकी भी चोरी कराई. इनमें से लॉकेट और कान की झुमकी आरोपियों ने सुनार को बेच दी. पुलिस को इनके पास से 12 हज़ार रुपये और बाकी सोने के जेवर बरामद हुए है. 

पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है. इसी मामले में इनका एक साथी अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. 

UP में नमो भारत का नया डिपो, दिल्ली का सफर होगा आसान, विकास को मिलेगी गति