गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस का ऑपरेशन जारी है. गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हिंडन नहर पटरी पर क्राइम ब्रांच और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है.


गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक बदमाशों की पहचान नीशू उर्फ करन, नितिन, शादाब, रिंकू के रूप में हुई है. एसएसपी के मुताबिक ये चारों बदमाश बेहद ही शातिर लुटेरे हैं, जो कि रात के समय सड़क पर लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. हाल ही में इन बदमाशों ने दिल्ली बॉर्डर के पास आटा व्यापारी से लूट के दौरान मौके पर पुलिस के सिपाही के आ जाने पर गोली तक चला दी थी.


बदमाशों से बरामद हुई लूटी हुई कार


ये बदमाश दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी हुई वैगन आर कार, दो 32 बोर पिस्टल, पांच कारतूस और लूटा गया मोबाइल एवं नकदी बरामद की है. पकड़े गए बदमाशों पर करीब दो दर्जन से अधिक चोरी, लूट आदि संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25000 रुपये इनाम राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.


आपको बता दें कि गाजियाबाद जिले में लगातार वारदातें बढ़ रही हैं. वाहन चोरी, लूट जैसी वारदातों में अचानक इजाफा हुआ है. फिलहाल पुलिस इन चार बदमाशों को गिरफ्तार कर यह दावा कर रही है कि इन वारदातों पर रोक लगना संभव है. देखना होगा कि क्या यही चार बदमाश थे जो पूरे जिले में वारदातों को अंजाम दे रहे थे. प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान भी लगातार अपराधिक वारदातें बढ़ी थी, ऐसे में पुलिस के लिए एक बड़ा सिरदर्द बना हुआ था.


ये भी पढ़ें.


यूपी: कानपुर में पुलिस की लापरवाही, फिरौती के 30 लाख रुपये दिये, फिर भी अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नहीं छूटा युवक


यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, उम्मीदवारों के लिये आ सकती है राहत की खबर