Ghaziabad Online Converstion Case: गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए दो नाबालिग किशोरों के धर्मांतरण मामले में आज मास्टरमाइंड बद्दो उर्फ शाहनवाज की फिर से कोर्ट में पेशी होगी. धर्मांतरण मामले में शाहनवाज को आज फिर से जिला कारागार से कविनगर थाने की पुलिस कोर्ट लेकर जाएगी. इससे पहले बद्दो को शुक्रवार को भी कोर्ट में पेश किया गया था. 


गाजियाबाद पुलिस एक बार फिर से उसके पास से मिले मोबाइल फोन और ईमेल आईडी का पासवर्ड पूछने की कोशिश करेगी. इससे पहले आरोपी बद्दो उर्फ शाहनवाज ने पासवर्ड भूल जाने का नाटक किया था. पुलिस आज भी उससे पासवर्ड पूछकर अपने लैपटॉप में लॉगिन करने की कोशिश करेगी. अगर बद्दो आज भी पासवर्ज बताने में आनाकानी करता है या फिर नहीं बताता है तो फिर जज की अनुमति से उसके मोबाइल को लैपटॉप को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा. 


पाकिस्तान से कनेक्शन आया सामने
ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण कराने के मामले में गिरफ्तार शाहनवाज़ उर्फ बद्दो पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA लगाया जा सकता है. पुलिस को उसके खिलाफ कई सबूत मिले हैं, जिससे उसका पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया है. ये तमाम जानकारियां उसकी कॉल डिटेल की जांच के बाद सामने ई हैं, जिसके बाद उसके खिलाफ एनएसए लगाने की कार्रवाई हो सकती है. बद्दो की पाकिस्तान के 30 नंबरों पर बातचीत हुई. उसके दो ईमेल आईडी मिले हैं जिनमे से एक पाकिस्तान की मेल आईडी है. बद्दो की पीओके में बैठे एक शख्स से चैट भी मिली है. 


क्या है पूरा मामला
दरअसल, पिछले दिनों गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण का मामला सामने आया था. जहां एक नाबालिग लड़के का इस कदर ब्रेन वॉश कर दिया गया था कि वो पांच वक्त का नमाजी बन गया. इस मामले की जब जांच की गई तो धर्मांतरण रैकेट का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस मामले में गाजियाबाद की मस्जिद के एक मौलवी को पहले गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने इसके मास्टरमाइंड बद्दो को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया. 


ये भी पढ़ें- UP News: धर्मांतरण और लव जिहाद पर योगी सरकार सख्त, स्पेशल डीजी बोले- 'ऐसे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा'