Ghaziabad News: कुछ फ्लैटों (flats) को बार-बार अलग-अलग खरीददारों को बेचकर 100 करोड़ रुपये की कथित जालसाजी एवं धोखाधड़ी (forgery and fraud) के मामले में एक बिल्डर परिवार के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.


बेटे और भतीजे को किया गया है गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान बिल्डर राजकुमार जैन के बड़े बेटे अक्षय जैन एवं भतीजे प्रतीक जैन के रूप में की है. राजकुमार जैन को पहले ही इस धोखाधड़ी के मामले में कथित भूमिका को लेकर उनकी पत्नी इंदू, छोटे बेटे नमन, बेटी अनुषा एवं भतीजे ऋषभ एवं दो अन्य रिश्तेदारों के साथ गिरफ्तार किया गया था.


UPTET Result 2021: इस तारीख के बाद जारी हो सकते हैं यूपीटीईटी परीक्षा के नतीजे, पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने अंक


नौ लोगों को अब तक किया जा चुका है गिरफ्तार
नंदग्राम थाने के प्रभारी अमित काकरान ने बताया कि दो नयी गिरफ्तारियों के साथ ही इस मामले में पकड़े गये लोगों की संख्या नौ हो गयी है. काकरान ने बताया कि लोगों को ठगने के लिए जैन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर रीयल एस्टेट की कई कंपनियां बनायीं जिनमें कुछ मंजू जे इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, रेड एप्पल सोसायटी, आईडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड और मंजू जे होम्स इंडिया लिमिटेड हैं. थाना प्रभारी के अनुसार उन्होंने ऊंचे रिटर्न का लालच देकर लोगों को उनकी कंपनी में निवेश करने का लालच दिया एवं इस तरह भी उन्हें चूना लगाया.


ठगी के बाद दुबई बस जाने की थी योजना
पुलिस के अनुसार उन्होंने राजनगर एक्सटेंशन सोसायटी में वे ही फ्लैट कई ग्राहकों को बेच दिये जो पहले रेड एप्पल सोसायटी के नाम प्रकाशित किये गये थे. पुलिस के मुताबिक इस परियोजना का गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मानचित्रों में स्थान भी नहीं है. पुलिस का कहना है कि पूरे परिवार ने लोगों को ठगने के बाद दुबई में बस जाने की योजना बनायी थी लेकिन समय रहते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.


यह भी पढ़ें-


Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और पेचकस गैंग के बीच मुठभेड़, 20 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली