Ghaziabad Robbery: गाजियाबाद में सर्राफा व्यापारी से कट्टे की नोक पर 2.5 किलो चांदी और 40 हजार नकदी लूट
UP News: गाजियाबाद में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश सर्राफा व्यापारी से 2.5 किलो चांदी 40 हजार नकदी लूट फरार हो गए. पुलिस मामला दर्ज अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Ghaziabad News: गाजियाबाद में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के नंदग्राम पिंक बूथ से लगभग 15 मीटर दूर से सामने आया है. जहां दो बाइक सवार बदमाशों ने दो बाइक सवार सर्राफा व्यापारियों को निशाना बनाते हुए उनसे लगभग 2.5 किलो चांदी और 40 हजार रुपए कैश लूट कर फरार हो गए. सर्राफा व्यापारी गाजियाबाद के हिंडन विहार क्षेत्र में सुनार की दुकान करते हैं. लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस इस मामले मे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई में जुट गई है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली से वह माल खरीद कर नंदी कट के पास जैसे ही पहुंचे. दो बाइक सवार बदमाशो ने उन्हे घेर लिया और व्यापारी दीपक वर्मा और उनके अमित वर्मा के साथ लूट की कोशिश की. बदमाशों ने व्यापारियों का बैग छीनने की कोशिश की. इस दौरान दोनों की बीच हाथापाई भी हुई. जब बदमाश अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हुए तो सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग कर दी. गोली सीधा बैग ले रहे व्यापारी दीपक के हाथ में जाकर लगी. जिसके बाद बदमाश व्यापारियों से बैग लूट कर आसानी से फरार हो गए. घायल सर्राफा व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हे जहां उसका इलाज चल रहा है.
अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा जो दिल्ली से ज्वैलरी खरीद कर ला रहे थे उनके पास एक बैग था जिसमे 2.5 किलो चांदी की ज्वैलरी और 40,000 रुपये कैश था. नंदी पार्क के सामने 2 अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशो ने उनसे यह बैग छीन लिया तथा फायर किया. इस दौरान गोली दीपक के हाथ मे लगी. दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत खतरे के बाहर हैं. उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा के लिए दो टीमों का गठन किया गया. तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है.आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: BHU के पीजी कोर्स में दाखिला शुरू, कोर्स के लिए इस दिन अलॉट होंगी सीटें, जानें- पूरी डीटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















