Ghaziabad Railway Police: गाजियाबाद में जीआरपी रेलवे पुलिस ने चोरी के मोबाइल को लेकर बड़ा अभियान चलाया, जिसमें पुलिस के बड़ी कामयाबी मिली है. जीआरपी पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत पिछले तीन-चार महीनों के अंतर्गत जिन फोनों की गुमशुदगी कि रिपोर्ट जीआरपी पुलिस में दर्ज कराई गई, पुलिस ने उस पर काम करते हुए 111 फोन बरामद कर लिए हैं. इन बरामद मोबाइल फोनोंकी कीमत करीब 22 लाख रुपये तक बताई जा रही है. 


जीआरपी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने इस बारे में जानकारी  देते हुए बताया कि जीआरपी पुलिस को पिछले काफी समय से मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद से इन मोबाइल की तलाश के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया गया, जिसमें जीआरपी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. इस अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी संख्या में मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है. इनमें से ज्यादातर लोग जनपद गाजियाबाद से बाहर के रहने वाले थे, जिन्हें फोन करके जानकारी दी गई, उनका फोन मिल गया है. वह अपना फोन जनपद गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से ले सकते है. 


पुलिस अधीक्षक ने सौंपे फोन


जीआरपी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने खुद अपने हाथों से फोन मालिकों को उनके फोन सौंप दिए, हालांकि कई लोग अपने फोन लेने लिए यहां नहीं पहुंच पाए क्योंकि वो बहुत दूर थे. ऐसे में उनके मोबाइल को अब उनके पते पर पार्सल कर दिया जाएगा. वहीं जिन लोगों के फोन पुलिस द्वारा सुपुर्द किए गए उनके चेहरे पर खुशी लौट आई. लोगों का कहना है कि फोन खोने के बाद उन्होंने तो इस बात की उम्मीद ही छोड़ दी थी कि अब वो उन्हें वापस मिल पाएगा, लेकिन पुलिस ने इन्हें खोज निकाला है, इसके लिए लोगों ने जीआरपी पुलिस का आभार भी प्रकट किया. 


जीआरपी पुलिस ने अपील की है कि जब भी आप रेलवे में सफर करें तो सावधान रहे. क्यों कि चोरों के गिरोह का सबसे पहले यात्रियों को मोबाइल फोन पर ही निशाना होता है. 


ये भी पढ़ें- Vijay Mishra News: लखनऊ में शाइस्ता या जैनब, किससे मिलने गया था विजय मिश्रा? पुलिस की जांच में सामने आई ये बात