Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है. यहां पर महज ढाई साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की गई और फिर उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया. बताया जा रहा है कि शहर के रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में बच्ची पाई गई थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेडिकल चेकअप के दौरान बच्ची से रेप की पुष्टि हुई है.

मामला गाजियाबाद थाना लिंक रोड इलाके के रेलवे लाइन का बताया जा रहा है. यहां पर एक व्यक्ति ने देखा कि झाड़ियों में एक ढाई साल की नन्ही सी बच्ची बदहवास हालत में पड़ी है और लगातार रोए जा रही है. व्यक्ति ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को एमएमजी महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां बच्ची का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें: Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग जारी, लखनऊ में वोट डालेंगे करीब 1500 डेलिगेट

बच्ची के तन पर नहीं थे कपड़ेढाई साल की मासूम के साथ रेप जैसी इस घिनौनी वारदात के मामले में एसपी सिटी सकेंड ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस बच्ची के परिवार के तलाश में जुट गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची की मां का पता लगाया जा सका. मालूम हुआ कि बच्ची की मां 15 दिन से कौशांबी बस स्टैंड के पास भीख मांग रही है और अपना गुजारा कर रही है. जांच में पता चला है कि पीड़ित बच्ची की मां की मानसिक हालत ठीक नहीं है. 

स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्ची को इसी महिला के साथ देखा गया था. मंदबुद्धि होने की वजह से वह पुलिस को ज्यादा कुछ बता नहीं पा रही है. हालांकि, बच्ची इसी के साथ रहती थी. 

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस इस मामले में पुलिस ने चार टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन, अभी तक थाना लिंक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. फिलहाल, बच्ची की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. लोग लगातार पुलिस से इस हैवानियत के दरिंदों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उनपर पॉक्सो एक्ट के तहत नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.