UP Metro : गाजियाबाद में मेट्रो यात्रियों को जल्द ही एक खुशखबरी मिल सकती है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इस साल जल्द 2 मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू हो सकते हैं.  पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गाजियाबाद के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने पैरवी कर आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया था.  इसमें वैशाली से मोहन नगर व नोएडा सेक्टर 62 से वसुंधरा कट तक प्रोजेक्ट शामिल है.


इस मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए बुलाई गई बैठक 
सरकार ने इस मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों की आगामी 2 मई को एक बैठक बुलाई है. बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश करेंगे. साथ ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर निगम, यूपीएसआईडीसी सहित दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे.जीडीए के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि इस रूट पर मेट्रो के अलावा कोई भी विकल्प सही साबित नहीं होगा. इसलिए इस रूट पर पिछली बोर्ड की बैठक में मेट्रो प्रोजेक्ट का प्रस्ताव पारित कराया गया था.


सरकार ने पहले फंड देने से किया था मना
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(GDA) ने कई माह पूर्व शासन से मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए फंड दिए जाने का अनुरोध किया था. लेकिन सरकार ने कानपुर, लखनऊ, आगरा सहित अन्य शहरों में मेट्रो परियोजनाएं संचालित होने और एनसीआर में रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर काफी खर्च होने के चलते फंड देने से मना कर दिया था.


2024 के चुनाव से पहले की तैयारी
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सरकार उत्तर प्रदेश में अपनी पूरी तैयारी कर रही है. शायद यही कारण है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सरकार प्रदेश के कई शहरों में मेट्रो के विस्तार में इजाफा कर रही है. आगरा और कानपुर में मेट्रो का कार्य तेजी से जारी है.  साथ ही गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, बरेली और मेरठ में मेट्रो चलाने पर विचार किया जा रहा है.