Ghaziabad News: मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने आरोप लगाया कि उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की गई है. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के कार को टक्कर भी मारी गई. घटना हिंडन नदी के पास का है. उन्होंने कहा कि उनके सुरक्षाकर्मी की कार को न केवल टक्कर मारी गई बल्कि रोकने पर मारपीट भी की गई. 


कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया ने घटना को लेकर 'एक्स' पर लिखा, ''आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की.''



पुलिस को रिपोर्ट दी है- कुमार विश्वास


कुमार विश्वास ने आगे लिखा, ''जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया. पुलिस को रिपोर्ट कर दी है. कारण पता नहीं चल पाया. ईश्वर सब को सुरक्षित रखे. आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार.''


डॉक्टर ने क्या कहा?


वहीं पल्लव वाजपेया नाम के डॉक्टर ने आरोप लगाया कि कुमार विश्वास के काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है. डॉक्टर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उनके चेहरे पर खून दिख रहा है. पल्लव वाजपेयी ने कहा, "पुलिस की गाड़ी आई. उसने हाथ दिया ओवरटेक करने के लिए तो मैंने रास्ता देकर जाने दिया. उसके पीछे एक और काले रंग की गाड़ी थी. वो बहस करने लगा कि आपको गाड़ी चलाने नहीं आती. बहस के बाद उसने मुझसे हाथापाई की और मारपीट करने लगा. 112 पर मैंने पुलिस को कॉल किया था."


पुलिस का बयान


इस मामले पर एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार ने कहा कि आज (8 नवंबर) लगभग पौन 3 बजे कुमार विश्वास द्वारा ट्वीट के द्वारा और इंदिरापुरम पुलिस को फोन के जरिए यह सूचित किया गया कि हिंडन नदी के पास बने फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके कार में टक्कर मारी गई और उनके साथ चल रहे सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों के ऊपर हमला किया गया. इसी के साथ-साथ लगभग तीन बजे इंदिरापुरम थाने में एक व्यक्ति आया और उसने अपना नाम पल्लव वाजपेयी बताते हैं. वह  बताते हैं कि अस्पताल से घर जाते समय उसी स्थान पर उनके साथ प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट की गई.पुलिस द्वारा दोनों घटना का संज्ञान लेकर जब जांच की गई तो उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान पल्लव बाजपेयी के रूप में हुई है. पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए इंदिरापुरम पुलिस ने जांच शुरू की है. जांच के आधार पर जल्द वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में मानवता फिर शर्मसार... बाइक पर बहन के शव को घर ले गया भाई, नहीं मिली एम्बुलेंस