Ghaziabad News: गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात में एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर उसी लाइसेंसी हथियार से गोली मारकर खुद की भी जान ले ली. मृतक ने आधे पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था. जिसमें उसने लिखा है कि उसको कैंसर डिटेक्ट हुआ है जिसका खर्चा बहुत ज्यादा है. जो वह वहन नहीं कर सकते इसलिए जान दे रहा है.
पत्नी के साथ जीने मरने की कसमें खाई थी इसलिए उस को भी मार रहा है. मृतक दंपति के दो बच्चे हैं. जिस समय उसने वारदात को अंजाम दिया मृतक के बच्चे और उसके पिता रिटायर्ड दरोगा भी मौके पर घर में मौजूद थे.
मृतक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी खुद को गोलीगाजियाबाद में थाना नंदग्राम क्षेत्र में कुलदीप त्यागी नाम के व्यक्ति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी पत्नी अंशु त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद भी अपनी जान दे दी. जान देने से पहले कुलदीप त्यागी ने आधे पेज का सुसाइड नोट लिखा था. जिसमें उसने अपनी पत्नी की हत्या और खुद के आत्महत्या का कारण बताया है.
पुलिस के मुताबिक आधे पेज के सुसाइड नोट में कुलदीप त्यागी ने लिखा कि, उसको कैंसर डिटेक्ट हुआ है, इलाज का खर्चा बहुत ज्यादा है. जिसको वह वहन नहीं कर सकता. इसीलिए वह अपनी जान दे रहा है, वहीं उसने यह भी लिखा कि उसकी पत्नी अंशु त्यागी के साथ उसने जीने मरने की कसमें खाई थी, इसलिए वह उसकी भी जान ले रहा है.
मृतक कुलदीप त्यागी के 2 बच्चे हैंपुलिस के मुताबिक मृतक दंपति के दो बच्चे हैं. साथ ही मृतक कुलदीप त्यागी के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद से रिटायर्ड है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक कुलदीप त्यागी रियल एस्टेट कारोबार करता था.
यह भी पढ़ें-बसपा की बैठक में मायावती ने रच दिया मिशन-27 का चक्रव्यूह! भतीजे आकाश आनंद को मिला ये काम