Ghaziabad Hindon River Flood: गाजियाबाद (Ghaziabad) के हिंडन नदी (Hindon River) में आई बाढ़ में रविवार (23 जुलाई) को दो युवक डूब गए. जिनके शव को एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने सोमवार (24 जुलाई) को बरामद कर लिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि रविवार शाम को दोनों बाढ़ देखने के लिए करहेड़ा गांव की तरफ गए थे. उसके बाद दोनों को किसी युवक ने डूबते हुए देखा और पुलिस प्रशासन समेत घरवालों को इसकी सूचना दी.


दरअसल, गाजियाबाद के हिंडन नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने से कई गांव में भी पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. बाढ़ देखने के लिए दोनों युवक रविवार शाम करहेड़ा गांव की तरफ गए थे और तब से लापता हो गए. सूचना के बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को शवों को बरामद कर लिया है. दोनों मृतक युवकों की पहचान आनंद शर्मा उम्र 22 साल और क्रिश मिश्रा उम्र 22 साल के रुप में हुई, दोनों युवक न्यू करहेड़ा कॉलोनी के रहने वाले थे.


ग्रामीणों ने साहिबाबाद थाना पुलिस को युवकों के डूबने की दी सूचना


इस संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी लड़के का कहना है कि उसने दोनों युवकों को बाढ़ के पानी में डूबते हुए देखा था. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने साहिबाबाद थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एनडीआरएफ के जवान दोनों युवकों की खोजबीन में जुटे हुए थे. काफी खोजबीन के बाद दोनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया गया.


पानी भरने के कारण कान्हा उपवन में बिजली सप्लाई कटी


दूसरी तरफ हिंडन नदी में आई बाढ़ से 220 केवी मुख्य उपकेंद्र मोरटी (करहेड़ा) और 132 केवी मुख्य उपकेंद्र कान्हा उपवन (करहेड़ा) में पानी भर गया है. पानी मशीनों तक पहुंचने और करंट उतरने की आशंका के मद्देनजर दोनों बिजलीघरों की सप्लाई काट दी गई है. पावर कारपोरेशन ने लोगों से अनुरोध किया है कि दैनिक उपयोग के लिए स्वच्छ जल को जमाकर रख लें. बिजली घरों से पानी निकलने के बाद ही सप्लाई शुरू हो पाएगी. इसके अलावा गांव अटौर, फर्रुखनगर, असालतपुर, सिटी फॉरेस्ट आदि एरिया बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं. एनडीआरएफ की कई टीमें सोमवार की सुबह से प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.


ये भी पढ़ें: Noida Fire: नोएडा में कपड़े बनाने की कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक