Hindon Airport News: देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने घोषणा की है कि वह 20 जुलाई 2025 से यूपी के गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट से देश के 8 प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने जा रही है. यह कदम दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को बेहतर सुविधा और अधिक कनेक्टिविटी देने की दिशा में एक बड़ा फैसला है. इंडिगो अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में दिल्ली और हिंडन, दो हवाई अड्डों से अपनी सेवाएं देगी.

इंडिगो एयरलाइंस देश के आठ बड़े शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाट्स का संचालन शुरू करेगी. ये शहर हैं- अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी. जिसके बाद दिल्ली एनसीआर ख़ासतौर से नोएडा, गाजियाबाद, पूर्वी दिल्ली और आसपास के इलाके के लोगों को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक जाना नहीं पड़ेगा. 

इस शुरुआत को लेकर खास बातें - हिंडन, इंडिगो का 93वां घरेलू और 136वां कुल स्टेशन बन गया है.- यहां से हर हफ्ते 70 से ज्यादा उड़ानें चलाई जाएंगी.- ये फैसला खासतौर पर गाजियाबाद, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा.

इस शुरूआत पर इंडिगो के ग्लोबल सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि "हिंडन से उड़ानें शुरू करना हमारे लिए एक रणनीतिक निर्णय है. इससे लाखों लोगों को सीधा और आसान हवाई सफर मिलेगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.” यात्री इंडिगो की वेबसाइट www.goIndiGo.in या मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं. 

बता दें कि यूपी के गाजियाबाद जिले में स्थित यह इलाका तेजी से विकसित हो रहा है. इसके आसपास भी पूर्वी दिल्ली और नोएडा जैसे बड़े आर्थिक क्षेत्र हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग यहां रहते हैं. यहां इंडस्ट्रियल एस्टेट्स के साथ शिक्षण संस्थान और रिहायशी क्षेत्र भी तेजी से बढ़ रहे हैं. हिंडन एयरबेस के पास होने के कारण यह स्थान सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ान सेवा शुरू होने से दिल्ली एनसीआर के यात्रियों के पास अब एक और विकल्प खुल जाएगा. 

वंदेभारत से एक्सप्रेस वे तक... यूपी के इस शहर को एक ही दिन में दो सौगात