Ghazibad Fire: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद आगजनी की हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसमें महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है. आगजनी की घटना की सूचना पर थाना लोनी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. पुलिस ने मकान की दीवार तोड़कर लोगों को बाहर निकाला. प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस इस घटना क्रम की जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के कंचन पार्क में एक तीन मंजिल मकान में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग को इसकी सूचना 7:00 बजे मिली. सूचना पर दमकल की टीम घटना स्थल पर पहुंची. दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गली इतनी सकरी थी कि वहां फायर टेंडर नहीं जा सकता था. इसके बाद हौज पाइप फैलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.
आगजनी की घटना में चार लोगों की मौतदमकल कर्मियों ने बताया कि, मौके पर मकान की दीवार तोड़कर लोगों का रेस्क्यू किया गया, लेकिन इस दौरान शाहनवाज की पत्नी गुलबहार उम्र 32 वर्ष, पुत्र जान उम्र 9 वर्ष, पुत्र शान उम्र 8 वर्ष और पुत्र जीशान उम्र 7 वर्ष को नहीं बचाया जा सका. वहीं शाहनवाज के भाई शमशाद की पत्नी आयशा उम्र 30 वर्ष और बच्चा अयान उम्र 4 वर्ष झुलसा हैं. जिनको जीटीवी अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. शमशाद और शाहनवाज को दमकल ने सही सलामत रेस्क्यू किया है.
बताया गया कि, जिस मकान में आग लगी वह तीन मंजिला है जिसमें दर्जी का काम होता है. मकान की दूसरी मंजिल पर आग लगी. दमकल विभाग के मुताबिक प्रथम दृष्टा लग रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है. पूरे घर मे कपड़े थे जिस कारण आग तेजी से फैली. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें: सांसद चंद्रशेखर आजाद बोले- 'धार्मिक स्थलों की तरह शिक्षा के मंदिरों पर ध्यान दें सीएम योगी'