गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिनदहाड़े ई रिक्शा चालक को गोली मारने वालों दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार है. साहिबाबाद में सबसे व्यस्त इलाकों में से एक भोपुरा चौराहे पर बृहस्पतिवार को ई रिक्शा चालक को चारों युवकों ने गोली मार दी थी. चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना का कारण मामूली रोडरेज था. हालांकि, पुलिस अभी तक गोलीकांड में इस्तेमाल हुई स्कॉर्पियो कार और हथियार बरामद नहीं कर पाई है.


ई रिक्शा चालक को मारी गोली
गाजियाबाद पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान नितिन और योगेश के रूप में हुई है. आरोपियों पर दबंगई इस कदर हावी थी कि कि राह चलते में अगर कोई इनके सामने आ जाए तो ये इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते थे. बृहस्पतिवार को भरी दोपहर में गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के भोपरा चौराहे पर एक ई रिक्शा चालक राजा इनकी स्कॉर्पियो के सामने से आ गया, जिसे इन्होंने गोली मार दी. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी. फिलहाल मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


दो आरोपी पकड़ से बाहर
पुलिस का दावा है कि 24 घंटे के अंदर उसने गोलीकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अभी दो आरोपियों को पकड़ा जाना शेष है. साथ ही घटना में इस्तेमाल हुई स्कॉर्पियो कार भी पुलिस अभी नहीं तलाश पाई है. सवाल ये भी है कि कैसे दबंग मामूली बात पर गोली चला देते हैं.



यह भी पढ़ें:



गोरखपुरः बहन ने प्रेमी के भेजे सिंदूर से भरी मांग, पहना मंगलसूत्र, भाई ने फावड़े से काट डाला


देहरादूनः किंग कोबरा पर रिसर्च कर रहा है वन विभाग, जानिए क्या है खास