Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. गाजियाबाद में पुलिस ने शराब की दुकानों के पास सड़कों पर शराब पीने वाले शराबियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. यह अभियान छह जनवरी से चलाया गया. पुलिस द्वारा तीन महीने चलाये गये विशेष अभियान के दौरान 28,682 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने मंगलवार को इस कार्रवाई के संबंध में जानकादी है.

गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने एक बयान के जरिये यह जानकारी साझा की. उन्‍होंने बताया है कि यह अभियान इस साल छह जनवरी को शुरू किया गया था. हर दिन शाम छह बजे से 10 बजे तक शराब की दुकानें बंद होने तक हर थाने की पुलिस ऐसे स्थानों पर छापेमारी कर रही थी, जहां लोग अपनी गाड़ियों में शराब पीते थे. कुछ जगहों पर कुछ हुड़दंगियों को अपनी कार की बोनट या डिग्गी पर शराब पीते और खाते हुए भी देखा गया. इन सभी पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

अपराध में 50 फीसदी तक आई कमीपुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने कहा कि पुलिस ने यह सख्त कार्रवाई सिटी, ग्रामीण और ट्रांस हिंडन जोन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए की है. कानून व्यवस्था की स्थिति और हत्या व अन्य गैर इरादतन हत्या जैसे अपराधों में 50 प्रतिशत तक कमी आई है.

पुलिस आयुक्त ने बताया कि शराबियों के खिलाफ यह अभियान आगामी महीनों में भी जारी रहेगा. गाजियाबाद पुलिस की यह कार्रवाई खुले में शराब पीने वालों के लिए एक कड़ा संदेश है कि पुलिस अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इधर उत्तराखंड पुलिस ने बरेली में छापामारी कर शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड रिजल्ट के बाद छात्राओं को यह तोहफा देगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान