जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के मामले में साल 2019 से लापता युवती की बहन ने बड़ा खुलासा किया है. गाजियाबाद की एक महिला ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी बहन को 2019 में बदर अख्तर सिद्दीकी नाम के एक शख्स ने गायब कर दिया. महिला का आरोप है कि उसकी बहन 2019 में बदर के संपर्क में आई थी और तभी से गायब है. 

महिला ने दावा किया कि मेरी बहन ट्रैवल एंड टूरिज्म का कोर्स कर रही थी वहीं पर मुलाकात अख्तर सिद्दीकी से हुई थी. ऐसा ब्रेन वाश किया गया कि उनकी बहन घर वालों से चिढ़ने लगी बात नही करती थी. अलग रहने लगी थी. 

उन्होंने बताया कि परिवार के लोग उसको एक बार जबरदस्ती घर वापस ले आए थे वह आना नहीं चाहती थी घर आने के बाद पता नहीं उसको कैसे ब्लैकमेल किया वह वापस चली गई 24 अक्टूबर 2019 को वापस गई थी उसके बाद से लेकर अब तक वापस नहीं आई है नहीं हमारी बात हुई है और ना ही उसका कोई फोन आया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को मिल सकता है सेवा विस्तार, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

बदर अख्तर सिद्दीकी ने एक और लड़की को किया गायब!आरोप है की बदर अख्तर सिद्दीकी ने एक और दिल्ली की रहने वाली लड़की को गायब किया उसके घर वाले भी परेशान हैं. बहन जब घर आई थी तो उसने बताया था कि जब उसकी एक दिन तबीयत खराब हो गई थी तो अख्तर सिद्दीकी उसके लिए पीर बाबा के चावल कहीं से पढ़वा कर लेकर आया था और एक बोतल में पानी लेकर आया था जिससे मेरी तबीयत ठीक हो गई थी बदर यह कह रहा था कि यहां पर कुछ नहीं रखा है तुझे दुबई लेकर चलूंगा. 

बदर अख्तर सिद्दीकी ने मेरी बहन का ब्रेनवाश कर दिया था उसको कहा था कि दुबई में जाकर मॉडलिंग करना यहां भारत में कुछ नहीं रखा है. तुझे दुबई लेकर जाऊंगा तेरी नौकरी लगवाऊंगा. 

उसके साथ रहने के बाद मेरी बहन कह रही थी कि मुझे घर नहीं जाना है तुम मुझे मार दोगे उसके दिमाग में ऐसा बैठा दिया था की घरवाली तुझे मार देंगे. उसे कुछ इंजेक्शन दिया था वह ढंग से बात भी नहीं कर पा रही थी हम जबरदस्ती उसको वापस ले आए थे.

अक्टूबर 2019 में वापस चलेगी उसके बाद हमारी कोई बात नहीं हुई . मेरी बहन ने घर में पूजा पाठ करना बंद कर दिया था. मेरी पीएम मोदी से और सीएम योगी से अपील है कि बदर अख्तर सिद्दीकी को पकड़ा जाए यह छांगुर का में आदमी है.