Nandkishor Gurjar Latest News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पुलिस प्रशासन के बीच एक बार फिर से टकराव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को लोनी मे कलश यात्रा के दौरान नंदकिशोर गुर्जर और उनके समर्थकों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें उनके कपड़े भी फट गए. इस दौरान बीजेपी विधायक मुख्य सचिव और कमिश्नर को चुनौती देते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि 'रामकथा के बाद कोई भी जगह तय कर लेना, तेरी गोली होगी और हमारे सीने होंगे.'
दरअसल बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी में रामकथा का आयोजन कर रहे हैं, गुरुवार से ये कथा शुरू होनी थी, जिससे पहले कलश यात्रा निकाली जा रही थी. जिसमें तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. पुलिस ने तेज आवाज में म्यूज़िक चलाने से रोका तो उनके समर्थक भड़क गए. इसके बाद विधायक और उनके समर्थकों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई, इस दौरान उनके कपड़े तक फट गए.
नंदकिशोर गुर्जर के समर्थकों ने किया जमकर हंगामाइसके बाद विधायक के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. नंदकिशोर गुर्जर अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए. पुलिस का कहना है कि कलश यात्रा के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी. इसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा. मामला बढ़ने पर एसपी भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन, विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने कलश यात्रा को जाने दिया. नंदकिशोर गुर्जर ने फटे कपड़ो में ही कलश यात्रा निकाली.
इस घटना के बाद बीजेपी विधायक पुलिस प्रशासन पर जमकर भड़के और उन्होंने मंच से यूपी पुलिस, चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को चुनौती देते हुए कहा, "कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना...तेरी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे. यहां से लेकर 28 तारीख के बाद कही भी कोई जगह तय कर लेना." विधायक ने पुलिस पर अन्याय करने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस अन्याय करती रहेगी हम कब तक चुप रहेंगे.
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, "अगर सीएम योगी आदित्यनाथ ने चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को जेल नहीं भेजा तो वो अन्न और जल नहीं लेंगे. जमीन पर सोएंगे और फटे कपड़ों में रहेंगे, चाहे उनकी जान चली जाए."
शत्रु संपत्ति मामले में आजम खान के परिवार को बड़ी राहत, पत्नी-बेटे और बहन की जमानत मंजूर