UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के मसूरी थाना (Mussoorie Police Station) इलाके में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) पर रोडवेज की बस करीब 12 फीट नीचे गिर गई. इस घटना में 20 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक थाना मसूरी क्षेत्रा में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक रोडवेज बस मेरठ से दिल्ली जा रही थी. बस अनियंत्रित होकर गिर गई.


इस बस हादस में लगभग 20 यात्री घायल थे, जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल और सर्वोदय अस्पताल भेज दिया गया. हादसे की जांच की जा रही है. घटना की तस्वीरों को भी जांच में शामिल किया गया है. हाल ही में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सिलेंडरों से भरे एक ट्रक को रॉन्ग साइड में करीब 4 किलोमीटर तक चलाने का भी मामला सामने आया था. यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी.



पेट्रोलिंग गाड़ी ने किया था पीछा


जैसे ही कंट्रोल रूम में बैठे व्यक्ति की नजर सीसीटीवी पर पड़ी तुरंत मौके पर मौजूद एनएचएआई के लोगों को सूचना दी गई. जिसके बाद पेट्रोलिंग गाड़ी ने पीछा किया और ट्रक के ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गनीमत यह रही कि जिस वक्त चालक ने अपना ट्रक बीच हाईवे में रॉन्ग टर्न लिया था, उस वक्त तेज रफ्तार से आ रही कोई गाड़ी इसका शिकार नहीं हुई. सिलेंडर से भरा ट्रक मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रहा था. वो मुख्य लेन में ठीक चल रहा था.


रॉन्ग साइड चलने से हुआ था सड़क हादसा 


नोएडा सेक्टर-62 के पास एक्सप्रेस-वे की मुख्य लेन में ट्रक रुक गया और भारी ट्रैफिक के बीच चालक ने ट्रक मोड़ लिया. इसके बाद मेरठ की तरफ जाने लगा था. बता दें कि गाजियाबाद में एक्सप्रेस-वे से साइड लेन पर आने के लिए सिर्फ तीन कट बने हैं. इसमें पहला डासना, दूसरा एबीईएस कॉलेज और तीसरा यूपी गेट पर है. 11 जुलाई 2023 को गाजियाबाद में इसी एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड चलने की वजह से भीषण सड़क हादसा हुआ था. एक प्राइवेट बस ने गाड़ी में टक्कर मार दी थी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें- Kanpur Teacher Murder Case: आतिफ और फैसल को NIA कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, माथे पर तिलक देख की थी टीचर की हत्या