Ghaziabad Latest News: गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल नेहरू नगर में डॉक्टरों की टीम ने दो माह के बच्चे की सर्जरी कर उसकी जान बचाई है. बच्चा दुर्लभ प्रकार के कैंसर से पीड़ित था जो अब पूरी तरह स्वस्थ है. कैंसर की सर्जरी करके बच्चे की जान बचाई है. इस ऑपरेशन में जो डॉक्टरों की टीम शामिल थी. वे एक्स आर्मी मैन रहे हैं. वे सभी आर्मी में कार्य कर चुके हैं. इस ऑपरेशन को भी उन्होंने एक आर्मी मिशन की तरह देखा.

जानकारी के मुताबिक दो माह के बच्चे को उसके परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे थे. जिसको जबड़े में ट्यूमर था. इस बीमारी के कारण परिवार वाले काफी परेशान थे. सबसे पहले इस बीमारी को डॉक्टर एके त्यागी ने पकड़ा. तुरंत ही बयोपिप्सी करने का सुझाव दिया. इसके बाद डॉक्टर अजय ने एक ही दिन में रिपोर्ट तैयार कर दी. बच्चे को एक दुर्लभ बीमारी (Melatonic neuro ectodermal tumour of infancy) थी. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 100 वर्षों में पूरे विश्व में कुल 500 ऐसे केस सामने आए हैं. 

इस बीमारी में कैंसर के  फैलने की तीव्रता काफी तेज होती है. विलंब से बीमारी ऑपरेशन के लायक नहीं रह जाती है, डॉक्टरों की टीम में एके त्यागी, डॉक्टर नवदीप सेठी, डॉक्टर मेजर जनरल बी एन कपूर, डॉक्टर कर्नल परवाज आलम शामिल थे. डॉक्टर अजय मलिक ने भी टीम की तरह कार्य किया. बच्चे के जबड़े का वह हिस्सा जो कैंसर से प्रभावित था, उसे ऑपरेशन से निकालने का फैसला लिया गया. बच्चा 2 माह का था इसलिए यह जटिल सर्जरी थी जिसे यशोदा अस्पताल के डॉक्टरों ने पूरा किया. अब बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. पांच घंटे में सफल सर्जरी की गई.

बच्चे को डॉक्टर मेजर सचिन दुबे के संरक्षण में picu में 05 दिनों के रखा गया. पांचवे दिन बच्चे को दूध पीने की स्थिति में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. यह परिवार आगरा से यहां पर पहुंचा था. सभी डॉक्टरों की टीम द्वारा एक मिलिट्री के ऑपरेशन की तरह इस कार्य को पूरा किया गया.

इसे भी पढ़ें:

CM योगी आदित्यनाथ बोले- ओवर स्पीडिंग की वजह से होती हैं 38% दुर्घटनाएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Gyanvapi Row: ज्ञानवापी मामले पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?