UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गई. यह लोनी क्षेत्र के न्यू विकास नगर (New Vikas Nagar) की घटना है. जब इस व्यक्ति की हत्या की गई तो पत्नी घर के अंदर ही सोई हुई थी. हत्या की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. 



गाजियाबाद थाना लोनी क्षेत्र के न्यू विकास नगर में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से गुरुवार रात हत्या कर दी गई. मृतक का नाम मांगेराम बताया जा रहा है. सुबह जब उनकी पत्नी ने घर के बाहर देखा तो बुर्जुग मांगेराम खून से लथपथ मृत अवस्था में चारपाई पर पड़े हुए थे. मांगेराम के चेहरे पर चोट के निशान भी थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.


सीसीटीवी से खंगाला जा रहा है आरोपी


मृतक के परिजनों ने बताया कि मांगेराम घर पर ही परचून की दुकान चलाते थे. मांगेराम के चार बच्चे हैं. सभी बच्चे अलग-अलग शहरों में काम करते हैं. पुलिस हत्यारे की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है. इसके अलावा परिवार के सदस्यों से भी बात की जा रही है. इस पूरी घटना पर एसीपी रजनीश उपाध्याय ने मीडिया को जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि न्यू विकास नगर में बुजुर्ग की हत्या मामले की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. इस मामले में टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के दावे पर अब तक खामोश हैं मायावती, अखिलेश पर जमकर किया है पलटवार