गाजियाबाद प्रशासन ने चेरिटेबल संस्थान के साथ एक पहल शुरू की है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए वैक्सीन को बचाने के लिये कोल्ड चैन व्यवस्था को बेहतर करने के लिये वैक्सीन कैरियर वैन की शुरुआत की गई है.

इसका सीधा उद्देश्य ये है कि वैक्सीन की खेप को बर्बाद होने से बचाया जा सके. दरअसल वैक्सीन को एक आइस बॉक्स में रखा जाता है और दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचाई जाती है जिस कारण वैक्सीन की खेप बर्बाद हो जाती है. इसी को देखते हुए कोल्ड चैन की व्यवस्था शुरू की गई है.

केंद्रीय राज्य मंत्री और जिलाधिकारी ने इस वैन की हरी झड़ी देकर शुरूआत की

इसी मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर इस वैन को हरी झंडी दिखाई. माना जा रहा है कि सीएचसी और पीएचसी के लिए सुविधा बेहतरीन रहेगी. जिस तरह से वैक्सीन की खेप बर्बाद हो रही है उसके लिए सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास जारी है.

वैक्सीन के जरिये  कोरोना संक्रमण को रोका जाए और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना इस वक्त केंद्र सरकार समेत राज्य सरकारों का मुख्य उद्देश्य है. गाजियाबाद के सांसद वी के सिंह ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. उन्होंने कहा कि, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीन पहुंच सकेगी और खराब भी नहीं होगी.

वैन में रेफ्रिजरेशन की सुविधा भी है

इसी मौके पर चेरिटेबल संस्थान की तरफ से वैन की शुरुआत की गई. जीटी एंड डी के सहयोग से उन्होंने बताया कि चैरिटेबल संस्थान के माध्यम से शुरू की गई है. सांसद वीके सिंह के द्वारा इस पहल को शुरू करने के लिए कहा गया है. डोनेशन भी आया है ट्रस्ट को इस वैन में रेफ्रिजरेशन की सुविधा भी है जिससे कि देहात क्षेत्रों में वैक्सीन को सरलता के साथ पहुंचाया जा सके और उसकी खेप बर्बाद ना हो.

यह भी पढ़ें.

नंदीग्राम चुनाव नतीजे: ममता बनर्जी की याचिका पर शुभेंदु अधिकारी को HC ने जारी किया नोटिस, EC को भी दिए ये निर्देश

शुभेंदु अधिकारी के घर के नजदीक बंगाल सीआईडी की तलाशी, सुरक्षा गार्ड की मौत को लेकर जांच हुई तेज