लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस वारदात पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अपराधियों को पकड़ रही है. अब गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तीनों लुटेरे शातिर अपराधी हैं जो पिछले काफी समये से क्षेत्र में लगातार लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.


मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लूटा हुआ सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं और अपराधियों पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं.


संदिग्ध घूमते दिखे तीनों आरोपी- पुलिस


अपराधियों की पकड़ के बाद से पुलिस को उम्मीद है कि क्षेत्र में हो रही लूट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया पुलिस सिहानी गेट क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी तभी तीनों संदिग्ध घुमते हुए नज़र आए और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत इनका पीछा करके पकड़ लिया.


जुर्म की सजा काटने तिहाड़ जेल भी जा चुके हैं तीनो- एसपी सिटी


एसपी सिटी ने आगे बताया कि, पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि चोरी के उद्देश्य से यह आरोपी बाहर निकले थे. उन्होंने मामले की और जानकारी देते हुए बताया कि, यह आरोपी पहले भी जुर्म की सजा काटने तिहाड़ जेल भी जा चुके हैं और इनका अपराधिक इतिहास भी रहा है.


यह भी पढ़ें.


JP Nadda UP Visit: 7 और 8 अगस्त को यूपी का दौरा करेंगे जेपी नड्डा, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन