Ghaziabad Oxygen Plant Inaugaration: कोरोना कि दूसरी लहर में हमने और आपने लोगों को ऑक्सीजन की कमी के चलते मरते हुए देखा था. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता थी कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाया जाए. जिससे आने वाले समय और मौजूदा समय में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के चलते अपनी जान ना गंवानी पड़े. इसी क्रम में आज गाजियाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल सहित कुछ और अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाया गया है. जिसका उद्घाटन करने गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह और बीजेपी विधायकों के साथ यूपी के स्वास्थ्य मंत्री मंत्री अतुल गर्ग पहुंचे. 

बचाई जा सकेगी जान सांसद जनरल वीके सिंह ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगे. इसी को देखते हुए भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कंपनी के तरफ से गाजियाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र लगाया गया है. इस ऑक्सीजन संयंत्र की क्षमता 150 लीटर ऑक्सीजन पर मिनट की है. साथ ही ये ऑक्सीजन बेड से कनेक्ट है. जिससे मरीजों को कठिन समय में तुरंत ऑक्सीजन मिलेगी और उनकी की जान बचाई जा सकेगी. 

मरीजों को होगा लाभगौरतलब है कि, कोरोना की दूसरी लहर में एक तरफ जहां मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई तो वहीं दूसरी ओर उनके परिजन ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटकते हुए और घंटों लाइन में खड़े नजर आए. जिसके बाद अब ऑक्सीजन संयंत्र से आने वाले समय में मरीजों को लाभ मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें:

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बेचैनी की शिकायत