लखनऊ, अनुभव शुक्ला। योगी सरकार प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी से लेकर प्रशासन की तरफ से उनकी संपत्तियों को भी चोट पहुंचाई जा रही है. अब लखीमपुर खीरी में गैंगस्टर जाबिर और साबिर के घर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया है. जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के आदेश पर जाबिर और साबिर के घर को ढहा दिया गया है. बतादें कि गैंगस्टर जाबिर फरार चल रहा है जबकि साबिर एक मुठभेड़ में पहले ही मारा जा चुका है.

गैंगस्टर समेत 30 मामले हैं दर्ज ईसानगर थाना क्षेत्र के त्रिकौलिया गांव के रहने वाले जाबिर और साबिर शातिर अपराधी थे. दोनों के खिलाफ ईसानगर थाने में हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार के 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा पड़ोसी जिले सीतापुर और बहराइच में भी इनका आतंक था.

पब्लिक मुठभेड़ में मारा गया था साबिर साबिर 9 अप्रैल को घाघरा नदी के पार बेला गढ़ी के गांव लोधपुरवा में डैकती के दौरान पब्लिक एनकाउंटर में मारा गया था. हालांकि इस दौरान इसका भाई जाबिर फरार हो गया था. मामले में डीएम कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार, सीओ, कोतवाल धौरहरा, ईसानगर कोतवाल, राजस्व निरीक्षक जेसीबी मशीन लेकर जाबिर के घर पहुंचे. जाबिर के पिता सुल्तान की मौजूदगी में मकान ढहा दिया गया. इसके अलावा प्रशासन ने उसकी चल-अचल संपत्ति भी कुर्क कर ली है.

ये भी पढ़ें:

सहारनपुर: 5 हजार का इनामी गैंगस्टर व कोरोना पॉजिटिव मरीज हॉस्पिटल से फरार, पुलिस प्रशासन में हड़कंप

यूपीः गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों पर शिकंजा, दो लोगों की पौने तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क