नोएडा, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस ने बदमाशों के तीन गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन गैंग के 127 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। जिन तीन गैंग के बदमाशों पर ये एक्ट लगाया गया है उनमें अनिल दुजाना, सुंदर भाटी और रणदीप भाटी गैंग शामिल है। इन बदमाशों की लिस्ट में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। बलिया में तैनात पुलिस कर्मी सतवीर सुंदर भाटी गैंग के लिए काम करता है। इसीलिए उस पर भी ये कार्यवाही की गई है।

आरोप है कि इन तीनों गैंग के बदमाश जेल में रहकर अपराध का काला कारोबार अपने गुर्गों के सहारे चला रहे थे। हत्या, लूट, रंगदारी और जबरन ठेके वसूलने का काम इनके द्वारा लगातार किया जा रहा था।

127 बदमाशों पर लगा गैंगस्टर एक्ट पुलिसने सुंदर भाटी गैंग के 54, रणदीप भाटी गैंग के 40 और अनिल दुजाना गैंग के 33 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। सोमवार को जिलाधिकारी और एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर गैंगस्टर की कार्रवाई की जानकारी दी।