बुलंदशहर, एबीपी गंगा। यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस भले ही तमाम दावे करती हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। यहां महिलाएं न तो घर के भीतर सुरक्षित हैं और नही चौखट के बाहर। हैवानियत का ताजा मामला बुलंदशहर से सामने आया है जहां एक गांव में अपने मामा के यहां रहने आई नवविवाहिता के साथ गांव के ही दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 7 घंटे तक पीड़िता आरोपितों के कब्जे में रही।


यह है मामला


बुलंदशहर के एक गांव में अपने मामा के यहां रहने आई नवविवाहिता को गांव के युवक धोखे से गांव के बाहर खेत पर ले गए। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ तीन बार सामूहिक दुष्कर्म किया। परिजनों से शिकायत करने पर आरोपी पीड़िता को उसके मामा की हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। काफी देर तक जब पीड़िता घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, इसी दौरान पीड़िता गांव के बाहर खेत में बेहोशी की हालत में मिली।



आरोपी फरार


पूरी घटना सामने आने के बाद परिजनों ने पुलिस को की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। फिलहाल आरोपी फरार हैं।