UP Gangrape Case Update: सीतापुर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला तूल पकड़ने लगा है. आरोपियों के दूसरे समुदाय  का होने की वजह से हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए हैं. खैराबाद के फायर ब्रांड महंत बजरंग मुनि दास भी कूद गए हैं. उन्होंने पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. एक्स रे के लिए सोमवार को जिला अस्पताल लाई गई पीड़िता से उन्होंने बातचीत कर आरोपियों की जानकारी ली. पीड़िता को दो घंटे से ज्यादा बैठाए रहने पर महंत बजरंग मुनि दास भड़क गए. उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर इंद्र सिंह को अपशब्द कहे. महंत ने पुलिस पर भी नाराजगी जताई. रामकोट के कटीली चौकी पर तैनात मुंशी शरीफ अहमद पर भी गंभीर आरोप लगाए. बताते चलें कि रविवार को रामकोट इलाके में नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात से सनसनी मच गई थी.


नाबालिग से गैंगरेप के मामले ने पकड़ा तूल


घर से शौच के लिए निकली नाबालिग को पांच युवक जबरन खींचकर खेत में ले गये और घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन पहुंची पुलिस ने नाबालिग लड़की का मेडिकल कराने जिला महिला अस्पताल ले गई. पीड़िता के भाई ने देवांश नगर किसन कोर्ट निवासी निसार के बेटे समेत पांच युवकों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया. मामले में पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गयी थी. तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. दो अन्य की तलाश में दबिश दी जाने लगी. पुलिस ने सोमवार को अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.




 फायर ब्रांड महंत बजरंग मुनि दास भी कूदे


आरोपियों में तीन नाबालिग और दो बालिग बताए जा रहे हैं. महंत बजरंग मुनि दास ने आरोप लगाया है कि आरोपियों की पहचान पीड़िता से करवाने के बजाय पुलिस ने भाई से कराई है. उन्होंने आरोपियों के नाबालिग बताए जाने पर भी सवाल उठाए. मुनि दास का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है. बजरंग मुनि दास के धरने की चेतावनी पर हड़कंप मच गया. महंत विकास भवन के सामने धरना स्थल पर पहुंचे. आनन-फानन पहुंचे कोतवाल टीपी सिंह, खैराबाद थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह समेत पुलिस ने महंत की मान मनौव्वल शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद महंत मुनि दास ने पुलिस की बात मान ली.


एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार ने बताया कि रामपुर क्षेत्र में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीमों का गठन किया था. टीमों ने कार्रवाई करते हुए नामजद सभी पांचों आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों में तीन नाबालिग और दो बालिग हैं. नाबालिग आरोपियों को बाल गृह भेज दिया गया है. प्रकरण की जांच जल्द पूरा करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाए जाने का पुलिस अधीक्षक ने विशेष निर्देश दिए हैं. जल्द प्रकरण में चार्जशीट अदालत के सामने पेश की जाएगी. 


UP Crime: फिरोजाबाद में प्रधान ने लगाया 'संपत्ति बिकाऊ है' का बैनर, मचा हड़कंप, जानिए मामला