बुलंदशहर, एबीपी गंगा। बुलंदशहर में इंसानियात फिर शर्मसार हुई है। यहां एक शादी समारोह में शिरकत करने आई नाबालिग बच्ची को उसके ही रिश्ते के भाई और उसके दोस्तों ने बंदूक के दम पर अपनी हवस का शिकार बनाया। खबर के मुताबिक, नाबालिग बच्ची अलीगढ़ से बुलंदशहर के पहासू में रिश्तेदारी में एक शादी में आई थी। रात के समय उसके रिश्ते का भाई खाना देने के बहाने उसे बाहर ले गया और दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार किया।

इस घटना के बाद पीड़िता एक महीने तक कोमा में रही। दो दिन पहले लड़की कोमा से बाहर आई और पूरी वारदात कागज पर लिखकर अपने परिजनों को बता। वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक ये मामला 15 अप्रैल का बताया जा रहा है।