लखनऊ: एबीपी गंगा के राजनीतिक महा अधिवेशन में मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी और अभिनेता से नेता बने दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शिरकत की. नोएडा में फिल्म सिटी बनाए जाने के फैसले को लेकर दोनों ने अपनी राय रखी, साथ ही कला और कलाकार के बारे में भी बताया.


फिल्म सिटी पहले ही बन जानी चाहिए थी
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा कि यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी का मुंबई से कोई लेना-देना नहीं है. यूपी की आबादी 24 करोड़ है और यहां पर बहुंत पहले ही फिल्म सिटी बन जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि फिल्मों में यूपी और बिहार के गांवों की छाप मिलती है और पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र पर बनी जो यहीं के नायक थे. मालिनी अवस्थी ने कहा कि उत्तर भारत में फिल्म इंडस्ट्री होनी चाहिए, जिससे कलाकारों को पास ही काम मिल सके. यूपी में फिल्म सिटी बनने का स्वागत किया जाना चाहिए.


वर्ल्ड क्लास होगी फिल्म सिटी
मालिनी अवस्थी ने कहा कि यूपी में फिल्मों को लेकर बहुत काम आया है. और जो भी फिल्म सिटी बन रही है उसे भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा. गानों को रिकॉर्ड करने या फिर एडिटिंग के लिए तकनीक की जरूरत होती है. सरकार तकनीक के माध्यम से भी सोच रही है जो बड़ा कदम है. ये भी होगा कि 10 साल बाद यहां विश्व के लोग आकर फिल्म बनाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो फिल्म सिटी बनने वाली है वो वर्ल्ड क्लास होगी और 2 साल में ये लोगों को दिखाई देगा. महा अधिवेशन के मंच से लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने होली गीत भी सुनाया.


देश के लिए गर्व की बात
फिल्म सिटी को लेकर महा अधिवेशन के मंच से दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि ये बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. निरहुआ ने कहा कि मनोरंजन जब अपनी मातृभाषा में मिलता है तो उसका मजा ही बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की यही सोच थी और उनके कहने पर ही नाजिर हुसैन साहब ने पहली भोजपुरी फिल्म बनाई थी. दिनेश लाल यादव ने कहा कि यूपी की फिल्म सिटी पूरे देश के लिए गर्व की बात है. ये फिल्म सिटी सिर्फ यूपी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बन रही है.


भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री लखनऊ में है
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि आज पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री लखनऊ में है और इन्वेस्टमेंट भी आया है. लगभग सभी बड़े कलाकार यूपी में ही फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने का कि जिस सोच के साथ यूपी में फिल्म सिटी बनाने का निर्णय लिया गया है वो साकार होता हुआ नजर आ रहा है. निरहुआ ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों में यहां के कलाकारों को ही ज्यादा फायदा मिल रहा है.


ये भी पढ़ें:



Ganga MahaAdhiveshan: केशव प्रसाद मौर्य बोले- प्रियंका-अखिलेश का मंदिर जाना ही बीजेपी की विजय


UP Panchayat Chunav 2021: बीजेपी बना रही है मास्टर प्लान, गांवों में माहौल बनाने के लिए है ये तैयारी