वाराणसी में बढ़ती भीड़ को लेकर, गंगा आरती निधि ने जारी की सूचना, श्रद्धालुओं से न आने का आग्रह
UP News: प्रयागराज में महाकुंभ की तर्ज पर वाराणसी काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. जिसको देखते हुए गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष ने लोगों से कुछ दिनों तक ऑनलाइन ही गंगा आरती देखने को कहा है.

Varanasi News: प्रयागराज महाकुंभ के बाद काशी में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है. भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती स्थल पर भी लाखों की संख्या में लोग रोजाना पहुंच रहे हैं. वाराणसी के गंगा आरती आयोजकों की तरफ से भी लोगों से खास अपील की गई है कि आने वाले कुछ दिनों तक गंगा घाट पर भारी भीड़ है. इसलिए ऑनलाइन ही गंगा आरती का दर्शन करें, देर शाम गंगा आरती में अभी फिलहाल कुछ दिनों तक ना आए.
एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के गंगा घाट पर गंगा आरती आयोजकों की तरफ से देशवासियों से खास अपील की गई है. उनका कहना है कि, बीते दिनों से वाराणसी में प्रयागराज महाकुंभ की वजह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान गंगा घाट की आरती में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
ऑनलाइन गंगा आरती देखने का किया आग्रह
ऐसे में प्रत्येक श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम दर्शन को ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों तक गंगा घाट पर आरती देखने के बजाय ऑनलाइन ही गंगा आरती का दर्शन करने का आग्रह किया गया है. गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा है कि, महाकुंभ की वजह से गंगा घाट पर भारी भीड़ हो रही है. इसलिए फिलहाल कुछ दिनों तक ऑनलाइन ही विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का दर्शन करें. अगले कुछ दिनों तक गंगा घाट पर आरती देखने ना आए.
प्रयागराज के बाद उत्तर प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसी क्रम में वाराणसी के गंगा घाट पर मौनी अमावस्या के पहले से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा आरती देखने के लिए आ रहे हैं. स्थिति यह है की गंगा आरती के समय गोदौलिया मार्ग से लेकर गंगा घाट तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो जाती है. इसलिए गंगा आरती आयोजकों की तरफ से कुछ दिनों तक लोगों से ना आने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस की परेड में महाकुंभ की झांकी ने किया आकर्षित, यूपी को मिला पहला स्थान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























