अयोध्या: रामलला के दर्शन करने जाने वाले मार्गों पर अवैध रूप से श्रद्धालुओं से मनचाहा पैसा वसूला जा रहा था. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अब निशुल्क लॉकर उपलब्ध कराने जा रहा है. ये ट्रस्ट की अच्छी पहल है. राम जन्मभूमि मंदिर प्रशासन जल्द ही रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमावा मंदिर ट्रस्ट के साथ मिलकर निशुल्क व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. श्रद्धालुओं को निशुल्क सामान जमा करने की व्यवस्था, पीने का साफ पानी और बैठने के लिए छांव की व्यवस्था जल्द होगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा के अनुसार महावीर मंदिर पटना के संरक्षक किशोर कुणाल से ट्रस्ट की वार्ता चल रही है और अमावा मंदिर प्रशासन ने ट्रस्ट को सहमति दे दी है.

व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध होगी दरअसल, रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को फिलहाल राम जन्मभूमि पर संचालित व्यक्तिगत लॉकर में सामान जमा करना होता है. जिसके लिए उन्हें भारी शुल्क चुकाना होता है. जो श्रद्धालुओं की जेब पर तो भारी पड़ता है, साथ ही ट्रस्ट की कार्यप्रणाली पर भी लोग प्रश्न चिन्ह उठाते हैं. श्री राम जन्मभूमि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दर्शन मार्ग पर स्थित अमावा मंदिर ट्रस्ट श्रद्धालुओं के लिए समान जमा करने की व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध कराएगा. इतना ही नहीं रामलला के दर्शनार्थियों को पीने के लिए साफ पानी और बैठने के लिए छांव की भी व्यवस्था दर्शन मार्ग स्थित अमावा मंदिर में किया जा रहा है. श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जल्द व्यवस्था जमीनी स्तर पर शुरू करेगा.

श्रद्धालुओं ने की थी शिकायत रामलला के श्रद्धालुओं को रामलला का दर्शन करने के लिए सुरक्षा कारणों से सामान ले जाने की अनुमति नहीं है. श्रद्धालुओं को अपना सामान दर्शन के पहले बाहर जमा करना होता है. राम जन्मभूमि के दर्शन मार्ग पर प्राइवेट लॉकर संचालित हैं, जो सामान जमा करने के नाम पर अच्छी खासी रकम श्रद्धालुओं से वसूलते हैं. जिसकी समय-समय पर श्रद्धालुओं ने शिकायत भी दर्ज कराई है. अब श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट रामलला के श्रद्धालुओं को निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी में है.

रखा जाएगा ध्यान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि रामलला के श्रद्धालुओं को रामलला तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से जल्द समान जमा करने, पीने के स्वच्छ पानी और शौचालय की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी. श्री राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग पर स्थित अमावा मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक किशोर कुणाल से वार्ता की गई है. श्रदालुओं की मूलभूत सुविधाओं के लिए अमावां मंदिर में जगह उपलब्ध कराई जा रही है. जल्द ही श्रद्धालुओं को निशुल्क सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:

हरिद्वार: कोरोना के चलते कुंभ में बार-बार डुबकी ना लगाने की अपील, श्रद्धालुओं से कहा- 'तीन डुबकी-एक स्नान'