Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एडीएम सिटी के पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पेशकार शिवम मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने किराएदारी के एक मुकदमे की फाइल रिकॉर्ड से गायब कर दी और वादी को कंप्यूटर में देखकर झूठी तारीख बताते रहे. इस मामले में कमिश्नर से शिकायत के बाद एडीएम ने जांच की तो मामला पकड़ में आया. डीएम के आदेश पर इस मामले में पेशकार के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला 2023 का बताया जा रहा है.
मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद बरवलान निवासी सैय्यद हामिद अली ने किराया बेदखली का एक वाद एडीएम सिटी की कोर्ट में दाखिल किया था. सैय्यद हामिद अली बनाम नीलो कुमार गुप्ता के नाम से ये केस था. लेकिन अब इस केस की पत्रावली ढूंढे नहीं मिल रही है. एडीएम सिटी के तत्कालीन पेशकार शिवम मिश्रा पर इस पत्रावली को गायब करने के आरोप लगे हैं. पत्रावली नहीं मिलने पर सैय्यद हामिद अली ने 5 सितंबर 2024 को मुरादाबाद के आयुक्त आन्जनेय सिंह को पत्र देकर मामले की शिकायत की थी.
पत्रावली नहीं मिलने पर की थी शिकायतइसमें उसने कहा था कि उसने न्यायालय किराया प्राधिकारी / अपर जिलाधिकारी नगर की कोर्ट में 4 मार्च 2023 को एक केस डाला था. उस समय एडीएम सिटी की कोर्ट में पेशकार शिवम मिश्रा थे. पत्रावली नहीं मिलने पर सैय्यद हामिद अली ने 5 सितंबर 2024 को मुरादाबाद के आयुक्त आन्जनेय सिंह को पत्र देकर मामले की शिकायत की थी. इसमें उसने कहा था कि उसने न्यायालय किराया प्राधिकारी / अपर जिलाधिकारी नगर की कोर्ट में 4 मार्च 2023 को एक केस डाला था. उस समय एडीएम सिटी की कोर्ट में पेशकार शिवम मिश्रा थे.
सैय्यद हामिद अली ने अपनी शिकायत में कहा कि पेशकार शिवम मिश्रा लगातार कंप्यूटर में देखकर उसे डेट बताकर दूसरे पक्ष को नोटिस करने की बात कहते रहे. लेकिन उन्होंने कभी भी वादी को पत्रावली नहीं दिखाई. वादी का कहना है कि पेशकार शिवम मिश्रा ने उन्हें अंतिम डेट 8 अप्रैल 2024 बताई थी. इसके बाद शिवम का ट्रांसफर ठाकुरद्वारा हो गया था. इसके बाद जब एडीएम सिटी कोर्ट में नए पेशकार ने चार्ज संभाला तो निर्धारित डेट पर हामिद अली ने कोर्ट में पहुंचकर नए पेशकार से संपर्क किया. हामिद अली ने जब नए पेशकार से अपने केस की डेट के बारे में पूछा तो पेशकार ने जवाब दिया कि इस नाम की तो कोई पत्रावली ही नहीं है जिसके बाद पीड़ित ने मण्डल आयुक्त से इसकी शिकायत की थी.
ये भी पढ़ें: यूपी में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को लेकर बड़ा फैसला, किराये पर हो सकेगी बुकिंग, जानें- खबर