एटा, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस यूपी के अन्य जिलों में अपने पैर तेजी से पसार रहा है। आगरा के पड़ोसी जिले एटा में कोरोना पॉजिटिव के चार मामले एक साथ सामने आये हैं। इस खबर के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। इनमें से तीन बच्चे हैं और एक वयस्क युवक है। ये सभी एटा के गनेशपुर इलाके से हैं और सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। आपको बता दें कि इनके परिवार का एक सदस्य नीरज पाल पहले से ही कोरोना पॉजिटिव है। एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल ने इस खबर की पुष्टि की है।


सीएमओ एटा ने कहा कि इन सभी की हिस्ट्री पारस हॉस्पिटल आगरा की है। इनके परिवार का एक सदस्य पारस हॉस्पिटल आगरा में काम करता था। इन चारों की पहली कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी पर दूसरी जांच रिपोर्ट में ये पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि गनेशपुर पहले से ही हॉट स्पॉट घोषित है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 9 तक पहुंच गयी है।