उत्तर प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारियों का तबादला किया है. तबादले के आदेश में कहा गया है कि जिन जिलों में कावड़ यात्रा चल रही है वहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक, नियुक्त किए गए अधिकारी के ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद ही नई तैनाती के लिए प्रस्थान करेंगे.
बताया गया कि डायल 112 के डीजीपी रहे डॉ. के. एजलिरसन को वाराणसी कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त के तौर पर नई तैनाती दी गई है. वहीं लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात विनीत जायसवाल को पुलिस अधीक्षक चंदौली के पद पर नई नियुक्ति दी गई है. वहीं गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त डॉ. मिनाक्षी कात्यायन को भदोही जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा भदोही के एसपी रहे अनिल कुमार द्वितीय को चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक पद की तैनाती दी गई है.
इससे पहले 30 जुलाई को ले सुशील चन्द्रभान को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया. प्रभाकर चौधरी को लखनऊ भेज दिया है. अब आईपीएस प्रभाकर चौधरी सेनानायक 32वीं वाहिनी पी०ए०सी०, लखनऊ में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक, अपराध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ०प्र० लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे राठौर किरीट कुमार हरिभाई को सेनानायक 35वीं वाहिनी , पी०ए०सी०, लखनऊ के लिए भेजा गया है.
आईपीएस अभिनन्दन को रेलवे अधीक्षक आगराकुँवर अनुपम सिंह को पुलिस अधीक्षक, जनपद कन्नौज से पुलिस अधीक्षक, जनपद अमरोहा की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही विनीत जायसवाल को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ से पुलिस अधीक्षक, जनपद चन्दौली की जिम्मेदारी मिली है. वहीं 2014 बैच के आईपीएस अभिनन्दन को पुलिस अधीक्षक, जनपद बांदा से पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा बनाया गया है.
इसके अलावा मो० मुश्ताक को पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा से पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर बनाया गया है. अमित कुमार आनन्द को पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर से पुलिस अधीक्षक, जनपद कन्नौज बनाया गया है. वहीं अंकुर अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक, जनपद चन्दौली से पुलिस अधीक्षक, जनपद बांदा बनाया गया है. चकेश मिश्र पुलिस अधीक्षक, जनपद सम्भल से पुलिस अधीक्षक, जनपद सीतापुर की जिम्मेदारी दी गई है