Encounter in Pilibhit: यूपी के पीलीभीत जिले में पुलिस और बदमशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में दोनों ओर से हुई फायरिंग में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, एस दौरान एक बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया. पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. 


पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ पूरनपुर कोतवाली इलाके के घुंघचाई में हुई है. बताया जा रहा है कि ये बदमाश कई दिनों से बाइक पर सवार होकर सरेराह लोगों को लूटते थे. मुखबिर द्वारा बदमाशों के इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए सीओ पूरनपुर वीरेंद्र विक्रम सिंह सहित पुलिस टीम ने दबिश दी. 


घायल बदमाश की पहचान जगवीर उर्फ जग्गा के रूप में हुई है. जगवीर अपने साथी गगनदीप और अन्य बदमाशों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आया थे. पुलिस ने दबिश देकर बदमाशों की घेराबंदी कर दी. पुलिस को देख बदमाशों ने गोलियां चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. इस तरह पुलिस ने चार बदमाशों को अपने शिकंजे में ले लिया. हालांकि, एक बदमाश गगनवीर फरार हो गया.


बदमाशों पर कई मुकदमें दर्ज
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि 16 अगस्त को इन बदमाशों ने घुंघचाई निवासी बुधिराम से ढाई लाख रुपये की लूट की थी. वारदात के बाद से ही पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी. बीती रात लूट की घटना को अंजाम देने आए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें से दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है. वहीं, मौके से एक बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने में कामयाब हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपियों पर अलग-अलग थानों में लूट, डकैती जैसी कई धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं.



ये भी पढ़ें:


शायर मुनव्वर राणा को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, गिरफ़्तारी पर रोक लगाने से इनकार


महिला पुलिसकर्मी को 'रंगबाजी' पड़ी भारी, नौकरी से दिया इस्तीफा, बोली- "प्लीज मुझे ट्रोल ना करें"