Brij Bhushan Sharan Singh News: खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ की नव निर्वाचित कार्यकारणी को निलंबित करने के बाद WFI के पूर्व अध्यक्ष और यूपी के गोंडा स्थित कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पोस्टर पर यूटर्न ले लिया है. दीगर है कि WFI के चुनावों में संजय सिंह की जीत के बाद एक पोस्टर वायरल हुआ था जिस पर लिखा था- दबदबा था... दबदबा रहेगा. इस पोस्टर को बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और विधायक प्रतीक भूषण सिंह हाथ में लिए दिखे थे.


उन्होंने कहा कि पोस्टर हटवा लिया क्योंकि इसमें अहंकार की बू थी. संजय सिंह से रिश्तों के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 'संजय सिंह मेरे रिश्तेदार नहीं हैं. इसके अलावा गोंडा स्थित नंदिनी नगर में नेशनल्स के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अंडर-15 और अंडर-20 नेशनल आयोजित करने की घोषणा यह सुनिश्चित करने के लिए थी कि खेल आयोजन फिर से शुरू होने चाहिए.' बीजेपी सांसद ने कहा कि नेशनल्स नंदिनी नगर में इसलिए तय हुआ क्योंकि और कहीं इतने कम दिन में तैयारी नहीं थी.


Brij Bhushan Sharan Singh को बड़ा झटका, WFI सस्पेंड, गोंडा में होने वाली प्रतियोगिताओं पर संशय



लोकतांत्रिक तरीके से हुए चुनाव- बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुए और संस्था का गठन किया गया. अब यह उनका (महासंघ के सदस्यों का) निर्णय है कि वे सरकार से बात करना चाहते हैं या कानूनी कदम उठाना चाहते हैं. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है.'


पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मैंने पहलवानों के लिए 12 साल काम किया है. समय बताएगा कि मैंने न्याय किया है या नहीं.अब निर्णय और सरकार से बातचीत महासंघ के चुने हुए लोग करेंगे. उधर, केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित करने पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, "...हमारी लड़ाई सरकार से नहीं है, हमारी लड़ाई सिर्फ एक आदमी से थी, हमारी लड़ाई महिलाओं के लिए है..."