Padma Awards 2022: भारत सरकार यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करने जा रही है. पिछले साल खराब स्वास्थ्य की वजह से उनका निधन हो गया था.


कल्याण सिंह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री थे. कल्याण सिंह को लोग ‘बाबू जी’ कहा करते थे. उनके निधन पर 3 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया. कल्याण सिंह के देहांत पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनके पास शब्द नहीं है. उनकी फ़ोटो ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें ग़रीबों और हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बताया. कल्याण सिंह राम जन्म भूमि आंदोलन के बहुत बड़े नेता माने जाते थे. एक जमाने में उनकी गिनती अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के बाद होती थी.


[tw]https://twitter.com/ANI/status/1485984688233918465?s=20[[/tw]


राम मंदिर के लिए उन्होंने अपनी सरकार की बलि तक दे दी. 6 दिसंबर 1992 के जब अयोध्या में निन्दित ढांचा गिराई गई तब वे यूपी के सीएम थे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से वादा किया था कि ढांचे के कोई नुक़सान नहीं होगा. उस दिन दोपहर 1 बजे केंद्रीय गृह मंत्री एस बी चव्हाण ने कल्याण सिंह को फ़ोन कर पूछा कि मेरे पास सूचना आई है कि कारसेवक गुंबद पर चढ़ गए हैं  तो कल्याण सिंह ने जवाब दिया कि मेरे पास एक कदम आगे की सूचना है कि कारसेवक गुंबद पर चढ़ कर उसे तोड़ रहे हैं . तब नरसिंहाराव की सरकार थी. कल्याण सिंह ने कहा था कि ढांचा नहीं बचा तो कोई ग़म नहीं है और ढांचा टूटने पर कोई खेद नहीं है. लोग कहते हैं कि ढांचा गिरना राष्ट्रीय शर्म की बात है पर मैं तो कहता हूं कि 6 दिसंबर 1992 की घटना राष्ट्रीय गर्व की बात है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह


UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमों पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव