UP News: समजावदी पार्टी के पूर्व सांसद और सपा नेता डॉ एसटी हसन ने ईरान-इजरायल के बीच छिड़ी जंग पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ईरान का खुल कर समर्थन करते हुए कि हम इस जंग में ईरान के साथ खड़े हैं और इजरायल को जीने का कोई हक नहीं है, उसे इस दुनिया के नक्शे से खत्म हो जाना चाहिए. सपा नेता ने कहा कि हमारी यही इच्छा है और हम अल्लाह से यही दुआ कर रहे हैं. क्योंकि इजरायल जालिम हैं और उन्हें जीने का कोई हक नहीं है.
सपा नेता एसटी हसन ने कहा कि उन्होंने फिलिस्तीन के बेगुनाह लोगों पर बमबारी की और भूखे प्यासे मासूमों पर गोलियां चलाई जब इजरायल निहत्थे फिलिस्तीनियों पर जुल्म कर रहा था तो पूरी दुनिया खामोश क्यों थी? तब वसुधैव कुटुम्बकम की बात करने वाले लोग खामोश क्यों थे? सपा नेता डॉ हसन ने कहा कि ईरान को परमाणु बम बनाने का अधिकार मिलना चाहिए, क्योंकि अमेरिका और इजरायल जैसे देशों के पास पहले से ही ये हथियार हैं. उन्होंने कहा कि अब अमेरिका की दादागिरी खत्म होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमारी भारत सरकार ने इजरायल की सेवा करने के लिए हमारे 30 हजार गरीब कामगार मजदूरों को वहां भेज दिया, हमें उनकी सुरक्षा की चिंता हो रही है. वह बंकरों में रह रहे हैं, वहां उन्हें खाना पानी नहीं मिल रहा है वह वहां बुरे हाल में हैं. हमारी भारत सरकार को इजरायल में काम कर रहे उन 30 हजार भारतीय कामगारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और उन्हें सुरक्षित भारत लाया जाए. डॉ हसन ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ को डिनर पर बुलाया और हमारे प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की है.
भारत सरकार को फिलिस्तीन के साथ खड़ा होना चाहिए
अमेरिका की मंशा पर शक जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि हमें इस से होशियार रहना होगा, क्योंकि ये अमेरिका कब हमें जंग में घुसा दे कुछ नहीं पता और कब ये जंग विश्व युद्ध में बदल जाए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को अपनी विदेश नीति के अनुसार फिलिस्तीन के साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने ईरान का समर्थन करते हुए कहा की यह जंग जुल्म के खिलाफ हो रही है. इजरायल ने इंसानियत को बर्बाद करने की सारी सीमाएं लांघ दी थी. पूरी दुनिया ने देखा था की छोटे-छोटे मासूम बच्चे मकानों के मलबे के अंदर अपने माँ बाप की लाशें कैसे ढूंढ रहे थे और कैसे महिलाओं और बुजुर्गों को मारा गया और अस्पताल, एम्बुलेंस और कैम्पों पर रॉकेट दागे गए थे.
दुनिया के नक्शे से इजरायल नेस्तनाबूद हो जाए
सपा नेता ने कहा कि अमेरिका दादागिरी करता है नार्थ कोरिया से क्यूँ नहीं पूछता की तुमने एटम बम कैसे बना लिया. अगर दुनिया के पास एटम बम है तो ईरान को भी एटम बम बनाने का पूरा हक है ये किसी की बगौती नहीं है. सपा नेता ने कहा की मेरी यही इच्छा है और अल्लाह से दुआ है की दुनिया के नक्शे से इजरायल नेस्तनाबूद हो जाए ऐसे लोगो को जीने का कोई हक नहीं है. हम इस जंग में ईरान के साथ खड़े हैं और भारत सरकार को जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए जो उसने अभी तक नहीं उठाई है. हमारी विदेश नीति में फिलिस्तीन का साथ होना चाहिए जैसा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था इजरायल को फिलिस्तीन की जमीन खाली करनी पड़ेगी.