Ramnath Kovind Lucknow Visit: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लखनऊ के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस अवसर पर वो उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात एक औपचारिक मुलाकात के तौर पर देखी जा रही है. पूर्व राष्ट्रपति आज लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जिसके बाद वो यहां से सीधे राजभवन पहुंचेगें, जहां दोनों नेताओं की मुलाकात होगी. इसके बाद वो आज शाम को ही कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. 


पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. पूर्व राष्ट्रपति जब लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे तो वो यहां से सीधे राजभवन जाएंगे. जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनका स्वागत करेंगी जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां से आज शाम को ही कानपुर के लिए रवाना हो जाएगा. कानपुर में उनका पैतृक आवास भी है, लेकिन पिछले साल ही उन्होंने इस घर को बेच दिया था. 


दिल्ली में योग कार्यक्रम में लिया हिस्सा


इससे पहले 21 जून को पूर्व राष्ट्रपति ने दिल्ली में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. रामनाथ कोविंद में यहां खुले मैदान में सैकड़ों लोगों के साथ योग किया. इस अवसर पर उन्होंने योग की तारीफ करते हुए कहा कि योग मनुष्य को रोगों से दूर रखता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग का पूरी दुनिया में पहचान मिली है. आज दुनियाभर में लोगों ने योग की महिमा को स्वीकार किया है. 


रिटायरमेंट के बाद कहां रहते हैं रामनाथ कोविंद


आपको बता दें कि रिटायरमेंट के बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली में एक सरकारी बंगला आवंटित हुआ है. उनका परिवार अब 12 जनपद स्थित इसी बगंले में रहते हैं. ये वहीं बंगला है जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान रहते थे. पासवान यहां करीब दो दशक तक रहे, लेकिन उनके निधन के बाद परिवार ने ये बंगला खाली कर दिया. इस बंगले के पास ही कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का भी बंगला है. 


ये भी पढ़ें- Meerut News: मेरठ में लव जिहाद के सवाल पर बवाल, जगद्गुरु शंकराचार्य के शिष्यों ने बीजेपी सांसद को धकिया कर भगाया