UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के वीवीआईपी सीट लखनऊ सुर्खियों में बनी हुई है. इस सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर से केंद्रीय रक्षा मंत्री और मौजूदा सांसद राजनाथ सिंह को उतारा है. जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से रविदास मेहरोत्रा दावा ठोंक रहे हैं. कभी इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा होता था. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी भी यहां से तीन बार चुनाव हार चुके हैं. 


लखनऊ सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर पिछले चालीस सालों से लगातार बीजेपी का ही कब्जा रहा है. साल 1991 से 2004 तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पांच बार यहां से सांसद रहे हैं. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वक्त वो भी था जब उन्हें इसी सीट से तीन बार हार का सामना भी करना पड़ा. 


तीन बार यहां से हारे अटल बिहारी वाजपेयी
साल 1955 के लखनऊ सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनसंघ ने अटल बिहारी वाजपेयी को अपना प्रत्याशी बनाया था. इस चुनाव में उन्हें 33,986 वोट मिले और वो तीसरे स्थान पर रहे थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शिवराजपति नेहरू को 49,324 वोट मिले और उन्होंने जीत हासिल की थी. 


साल 1957 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पुलिन बिहारी बनर्जी ने अटल बिहारी वाजपेयी को चुनाव में हरा दिया था, उन्होंने 69,519 वोट पाकर जीत दर्ज की जबकि, भारतीय जनसंघ से चुनाव लड़े अटल बिहारी वाजपेयी को 57,034 वोट मिले थे.  


इस तरह साल 1962 लोकसभा चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी को कांग्रेस के बीके धवन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. तब धवन को 1,16,637 वोट मिले जबकि अटल बिहारी वाजपेयी को  86,620 वोट मिले. 


ये वो समय था जब लखनऊ सीट कांग्रेस का मजबूत गढ़ मानी जाती थी. यहां से कई बार कांग्रेस के सांसद रहे हैं. लेकिन, अब इस सीट पर बीजेपी का दबदबा हो गया है और कांग्रेस की हालत ये है कि इस सीट पर उनका कोई प्रत्याशी तक नहीं है. सपा-कांग्रेस गठबंधन में ये सीट सपा के खाते में आई है. 


Lok Sabha Chunav: मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगी अपर्णा यादव! जेठानी डिंपल यादव का जवाब- 'वो पहले भी मिलीं हैं...'